Draupadi Murmu: 11 मार्च को बठिंडा आएंगी राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू, सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट; ADGP ने की समीक्षा बैठक
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू 11 मार्च को पहली बार बठिंडा आ रही हैं। वह केंद्रीय विश्वविद्यालय और एम्स के दीक्षांत समारोह में मुख्य अतिथि होंगी। सुरक्षा के लिए पुलिस और केंद्रीय एजेंसियां अलर्ट हैं। राष्ट्रपति के स्वागत की तैयारी जोरों पर है। राष्ट्रपति के दौरे को लेकर सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट हो गई हैं। एडीजीपी ने मौका स्थल का दौरा किया है।

जागरण संवाददाता, बठिंडा। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू 11 मार्च को पहली बार बठिंडा आ रही हैं। वह केंद्रीय यूनिवर्सिटी व एम्स के दीक्षांत समारोह में बतौर मुख्य अतिथि के रूप में भाग लेंगी। उनके आगमन को लेकर पुलिस की ओर से सुरक्षा प्रबंधों को लेकर खास निगरानी रखी जा रही है।
एडीजीपी लॉ एंड ऑर्डर एसपीएस परमार ने दूसरे दिन भी अधिकारियों से सुरक्षा प्रबंधों को लेकर समीक्षा बैठक की। उन्होंने मौका स्थलों का दौरा भी किया।
राष्ट्रपति के दौरे को लेकर जहां पंजाब पुलिस पूरी तरह से अलर्ट है। वहीं, केंद्रीय सुरक्षा एजेंसियां भी अलर्ट मौड में हैं। इसमें रॉ, आईबी समेत तमाम सुरक्षा एजेंसियां हर चीज पर नजर रख रही हैं।
वहीं, पुलिस अधिकारियों से भी तालमेल कर रही हैं, ताकि सुरक्षा में किसी भी प्रकार की चूक न हो सके। राष्ट्रपति का जिस रास्ते से काफिला गुजरेगा, वहां पर भी सुरक्षा एजेंसियों ने कड़ी नजर रखे हुए हैं। इसके अलावा आसपास के इलाकों में संदिग्ध लोगों की भी जांच की जा रही है।
राष्ट्रपति के स्वागत की तैयारी तेज
डीसी शौकत अहमद परे ने बताया कि राष्ट्रपति के आगमन को लेकर सभी प्रकार के प्रबंध पूरे किए जा रहे हैं। वह जिस मार्ग से गुजरेंगी उन रूटों व संबंधित मार्गों पर सड़कों की मरम्मत करने के अलावा आवश्कता अनुसार पौधरोपण किया जा रहा है।
इसके अलावा स्वागती बोर्ड व गेट्स लगाए जा रहे हैं। राष्ट्रपति के स्वागत के लिए चौक चौराहों को विशेष तौर पर सजाया जा रहा है। जबकि साफ-सफाई, निर्विघ्न बिजली, पानी, सीवरेज, स्वास्थ्य विभाग की टीमें, अग्निशमन सुरक्षा, यातायात, खाने-पीने आदि के लिए सभी आवश्यक प्रबंध सुनिश्चित किए गए हैं।
स्वास्थ्य विभाग की टीम गठित
डीसी ने संबंधित अधिकारियों को एयरपोर्ट पर लैंडिंग की जगह के अलावा सेंट्रल यूनिवर्सिटी व एम्स में संबंधित विभागों के नोडल अफसर भी लगाने के आदेश दिए हैं ताकि उक्त समागम को सफलता पूर्वक संपन्न किया जा सके।
वहीं, जिला प्रशासन की ओर से पुलिस प्रशासन सहित अन्य विभागों को इसके लिए तैयारियां करने के निर्देश दिए हैं। इसके लिए स्वास्थ्य विभाग की टीम भी गठित की जाएगी, जो हर समय राष्ट्रपति के पास रहेगी। इसके अलावा फायर ब्रिगेड और नगर निगम की टीमों के साथ भी कोआर्डिनेट किया जा रहा है।
पुलिस ने जिले में सुरक्षा व्यवस्था में सख्ती कर दी है। जगह-जगह नाके भी लगाए गए हैं, हर आने-जाने वाहनों की पुलिस गहनता से जांच कर रही है। इंटरस्टेट नाकों के जरिए भी संदिग्ध लोगों की मूवमेंट पर कड़ी नजर रखी जा रही है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।