Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bathinda News: नशा तस्करी के आरोप में पुलिस ने छह आरोपित किए गिरफ्तार, हेरोइन व अफीम सहित ड्रग मनी बरामद

    By Nitin SinglaEdited By: Shoyeb Ahmed
    Updated: Mon, 11 Dec 2023 04:04 PM (IST)

    जिला पुलिस ने विभिन्न जगहों पर छापेमारी कर छह नशा तस्करों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने उनके पास से 20 ग्राम हेरोइन 33 हजार रुपये की ड्रग मनी 20 किलो भुक्की चूरा पोस्त व 500 ग्राम अफीम बरामद की है। पकड़े गए आरोपितों पर थाना सिविल लाइन और मौड़ में एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है।

    Hero Image
    नशा तस्करी के आरोप में पुलिस ने छह आरोपित को किया गिरफ्तार

    जागरण संवाददाता, बठिंडा। Six Drug Smugglers Arrested: जिला पुलिस ने विभिन्न जगहों से छह नशा तस्करों को गिरफ्तार कर उनके पास से 20 ग्राम हेरोइन, 33 हजार रुपये की ड्रग मनी, 20 किलो भुक्की चूरा पोस्त व 500 ग्राम अफीम बरामद की है। पकड़े गए आरोपितों पर थाना सिविल लाइन और मौड़ में एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर अगली कार्रवाई शुरू कर दी है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पुलिस ने ये कहा 

    इस मामले पर थाना सिविल लाइन के एएसआई बाबू लाल ने बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली अग्रवाल कालोनी में स्थित एक निजी होटल में कुछ नशा तस्कर छिपे हुए है।

    सूचना के आधार पर पुलिस टीम ने होटल में रेड कर आरोपित लारेंस मसीह, राजन उर्फ संदीप निवासी गांव कका जिला तरनतारन, गुरजीत सिंह निवासी गांव बाहो सिवियां जिला बठिंडा और प्रमेशर सिंह निवासी गांव चक अतर सिंह वाला को गिरफ्तार कर उनके पास से 20 ग्राम हेरोइन, 33 हजार रुपये की ड्रग मनी और एक कार बरामद की है। पुलिस ने चारों के खिलाफ थाना सिविल लाइन में मामला दर्ज कर अगली कार्रवाई शुरू कर दी है।

    ये भी पढे़ं- 'पंजाब के आठ हजार करोड़ रुपये केंद्र के पास अटके हुए', AAP सांसद संदीप पाठक ने BJP पर लगाया आरोप

    आगे की कार्रवाई की गई शुरू

    इसी तरह थाना मौड़ के एएसआई कमलजोत सिंह ने भी गुप्त सूचना के आधार पर स्थानीय मौड़ मंडी से आरोपित भरपूर सिंह और मनप्रीत सिंह निवासी माैड़ मंडी को गिरफ्तार कर उनके पास से 20 किलो भुक्की चूरा पोस्त व 500 ग्राम अफीम बरामद की।

    पकड़े गए दोनों तस्कर नशा बेचने का काम करते थे। पुलिस ने दोनों पर मामला दर्ज कर अगली कार्रवाई शुरू कर दी है।

    ये भी पढ़ें- भाजपा नेताओं ने सुप्रीम कोर्ट के फैसले का किया स्वागत, बोले- 'धारा 370 हटाने के पक्ष में था हर देशवासी'