Bathinda News: सोनू गोयल रिश्वत मामले में नया मोड़, विजिलेंस ने नगर निगम अबोहर की CMM मैडम पर किया मामला दर्ज
Punjab News पंजाब के बठिंडा में सोनू गोयल रिश्वत मामले में नया मोड़ आया है। इस मामले में राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन अबोहर की सीएमएम मैडम गीतांजलि पर भी मामला दर्ज किया है। शिकायतकर्ता गुरप्रीत कौर निवासी परसराम नगर बठिंडा ने विजिलेंस ब्यूरो बठिंडा को दी शिकायत में बताया कि वह अपने पति की मृत्यु के बाद नौकरी की तलाश में थी।

जागरण संवाददाता,बठिंडा। विजिलेंस ब्यूरो की तरफ से राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन के जिला प्रोजेक्ट मैनेजर सोनू गोयल को 7 हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किए जाने के बाद इस मामले में राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन अबोहर की सीएमएम मैडम गीतांजलि पर भी मामला दर्ज किया है।
पति की मृत्यु के नौकरी की तलाश में थी
शिकायतकर्ता गुरप्रीत कौर निवासी परसराम नगर बठिंडा ने विजिलेंस ब्यूरो बठिंडा को दी शिकायत में बताया कि वह अपने पति की मृत्यु के बाद नौकरी की तलाश में थी। इस दौरान वह राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन अबोहर की सीएमएम मैडम गीतांजलि से मिली थी। जिन्होंने उक्त आरोपित सोनू गोयल जिला प्रबंधक से संपर्क करवाया था। उससे शहरी लर्निंग इंटर्नशिप प्रोग्राम योजना के तहत नगर निगम बठिंडा में 12 रुपये प्रति माह के उच्च वेतन पर कांट्रेक्ट पर रखा था।
यह भी पढ़ें: Sidhu Moosewala Muder Case: पुलिस हिरासत में भेजा गया गैंगस्टर सचिन बिश्नोई, मानसा की अदालत ने सुनाया फैसला
नौकरी से दिलवाने की दी धमकी
शिकायतकर्ता ने आरोप लगाया कि सितंबर महीने का वेतन प्राप्त करने के बाद राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन नगर निगम अबोहर में तैनात सीएमएम मैडम गीतांजलि ने फोन किया और 3 हजार रुपये की रिश्वत की मांग की, जबकि बाकी 7 हजार रुपये की रकम उक्त आरोपित सोनू गोयल को देने के लिए कहां। इसके बाद सोनू गोयल ने रिश्वत की रकम नहीं देने पर नौकरी से निकलवाने की धमकी दी।
मौके पर ही रंगे हाथों किया गिरफ्तार
उक्त शिकायत की प्रारंभिक जांच के बाद पाया गया कि उक्त कर्मचारी गीतांजलि ने शिकायतकर्ता से 3 हजार रुपये की रिश्वत ली है, जबकि बाकी की 7 हजार रुपये की रकम सोनू गोयल को देने के लिए कहा था। विजिलेंस टीम ने ट्रैप लगाकर आरोपित सोनू गोयल को शिकायतकर्ता से रिश्वत के शेष 7 हजार रुपये लेने के बाद दो सरकारी गवाहों की उपस्थिति में मौके पर ही रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।