फर्जी सीआइए टीम बनकर आए युवक, डॉक्टर की पत्नी को किया अगवा
अपहृत महिला ने बताया कि उसके पति डॉक्टर हैं। उनकी दुकान पर कुछ समय पहले लाली सिंह नाम का एक युवक दवा लेने के लिए आता था। उसने ही कुछ युवकों के साथ मिल ...और पढ़ें

जेएनएन, बठिंडा। गांव घडैला में बीते दिनों फर्जी सीआइए टीम का वेश बनाकर आए पांच लोगों ने आरएमपी डॉक्टर की पत्नी को अगवा कर तीन लाख की फिरौती देने की मांग की।
ऐसे में महिला ने समझदारी से काम लिया और बदमाशोंं को चुपचाप पैसे लाकर देने का झांसा दिया। इसी बीच वह मौका पाकर बदमाशों के चंगुल से निकली और वारदात की जानकारी सदर रामपुरा पुलिस को दी। पुलिस ने वारदात का शिकार महिला की शिकायत पर तीन ज्ञात व दो अज्ञात लोगों पर केस दर्ज कर लिया है। फिलहाल पुलिस ने उक्त मामले में अभी तक किसी भी आरोपी की गिरफ्तारी नहीं की है। पीडि़त महिला के अनुसार आरोपियों में से एक युवक उसके आरएमपी डॉक्टर पति से दवा लेने के लिए आता था।
यह भी पढ़ें: शादी के मंडप पर इंतजार करती रही दुल्हन, नहीं आया दूल्हा
सदर रामपुरा पुलिस को दी शिकायत में गुरमीत कौर ने बताया कि उसके पति गांव घडैला में बतौर आरएमपी डॉक्टर कार्यरत हैं। उनकी दुकान पर कुछ समय पहले लाली सिंह नाम का एक युवक दवा लेने के लिए आता था। बीते दिन लाली सिंह अपने साथी गुरदीप सिंह, हनीफ खान व दो अज्ञात साथियों के साथ कार में सवार होकर उसके घर में आ पहुंचा।
उक्त युवकों ने खुद को सीआइए टीम का सदस्य बताते हुए उसे हथियार दिखाकर कार में बिठाकर अगवा करके ले गए। इसके बाद उक्त युवक उसे गांव जैद में सुनसान जगह पर ले गए। जहां उक्त युवकों ने उसे दो घंटे तक कार में बंधक बनाकर एनडीपीएस एक्ट के मामले में फंसाने की बात कहते हुए तीन लाख रुपये की फिरौती मांगी।
यह भी पढ़ें: युवक ने पहले खुद किया दुष्कर्म, फिर पांच दोस्तों को सौंप दी गर्लफ्रेंड
अपहृत महिला ने बताया कि इसके बाद उसने उक्त युवकों को अपने झांसे में लेकर कुछ ही समय में तीन लाख रुपये लाकर देने का आश्वासन दिया। बाद में वह किसी तरह उनके चुंगल से निकली। एएसआइ कृष्ण सिंह के मुताबिक पुलिस ने गुरमीत कौर की शिकायत पर लाली सिंह, गुरदीप सिंह, हनीफ खान व दो अज्ञात साथियों पर केस दर्ज कर लिया है। पुलिस जल्द ही आरोपियों को काबू करेगी।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।