Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    नई परिवहन नीति से मिट जाएगा ऑर्बिट का नामोनिशान : मनप्रीत बादल

    By Ankit KumarEdited By:
    Updated: Sun, 24 Sep 2017 07:30 PM (IST)

    पंजाब के वित्त मंत्री मनप्रीत बादल ने बठिंडा में अपने कार्यालय का उद्घाटन किया। उन्होंने लोगों को सबोंधित करते हुए नई परिवहन नीति की खूबियां भी गिनाई।

    नई परिवहन नीति से मिट जाएगा ऑर्बिट का नामोनिशान : मनप्रीत बादल

    जेएनएन, बठिंडा। वित्त मंत्री मनप्रीत सिंह बादल ने कहा कि राज्य सरकार नई ट्रांसपोर्ट पॉलिसी जल्द ही लागू कर रही है। इसमें सरकारी ट्रांसपोर्टेशन को बढ़ावा दिया जाएगा जिससे ऑर्बिट कंपनी का नामोनिशान मिट जाएगा। रविवार को अपने स्थानीय कार्यालय के उद्घाटन के अवसर पर पत्रकार वार्ता में पीआरटीसी कर्मियों द्वारा वित्त मंत्री पर प्राइवेट ट्रांसपोर्टेशन को बढ़ावा देने के सवाल पर उन्होंने यह बात कही।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उन्होंने कहा कि वर्तमान में सरकारी ट्रांसपोर्टेशन से सरकार को 300 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ है। आरोप लगाने वाले कर्मचारियों को इस पर भी विचार करना चाहिए। गुरदासपुर लोकसभा उप चुनाव के दौरान कांग्रेस में गुटबाजी के सवाल पर मनप्रीत ने कहा कि सुनील जाखड़ कद्दावर नेता हैं और उनके नाम पर सभी सहमत हैं।

    यह भी पढ़ें: डेरे के सर्च ऑपरेशन की रिपोर्ट तैयार, 27 को होगी कोर्ट में होगी पेश

    कर्ज माफी को लेकर किसान संगठनों द्वारा मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह के गृह क्षेत्र पटियाला में धरना लगाने के सवाल पर उन्होंने कहा कि कर्जमाफी के नोटिफिकेशन का प्रस्ताव चुनाव आयोग को भेजा गया है जिसे एक-दो दिन में मंजूरी मिलने की उम्मीद है।

    तोड़-मरोड़ कर पेश किया गया मेरा बयान

    किसान यूनियनोंं द्वारा उनके बयान की निंदा करने के सवाल पर मनप्रीत ने कहा कि उन्होंंने किसानोंं को अपने पैरों पर खड़ा होने के लिए कहा था जिसका किसानोंं ने स्वागत भी किया है। उनके बयान को तोड़-मरोड़ कर पेश किया गया है।

    गोशालाओं के लिए प्रशासन से रिपोर्ट मांगी

    वित्तमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार ने बेसहारा पशुओं की समस्या के समाधान के लिए राज्य में 140 सरकारी गोशालाएं खोलने का निर्णय लिया है। इसके लिए हर जिले के प्रशासन से रिपोर्ट मांगी है। हर जिले को स्ट्रे कैटल फ्री करने की कार्रवाई हो रही है। फरीदकोट पहला स्ट्रे कैटल फ्री जिला बनने जा रहा है जिस पर काम शुरू हो रहा है।

    यह भी पढ़ें: अब किसानों को एग्रीकल्चर ट्यूबवेल कनेक्शनों का भरना पड़ेगा बिल