Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    पत्नी से अवैध संबंध के शक में कबड्डी खिलाड़ी को मार डाला

    By Sunil Kumar JhaEdited By:
    Updated: Tue, 03 Oct 2017 10:58 AM (IST)

    बठिंडा के रामपुरा फूल क्षेत्र में एक व्‍यक्ति ने अवैध संबंध के शक में कबड्डी खिलाड़ी की गाेली मारकर हत्‍या कर दी। उसे शक था कि उसकी पत्‍नी व कबड्डी खिलाड़ी के बीच अवैध संबंध है।

    पत्नी से अवैध संबंध के शक में कबड्डी खिलाड़ी को मार डाला

    जेएनएन, बठिंडा। जिले के रामपुरा फूल क्षेत्र में एक व्‍यक्ति ने कबड्डी खिलाड़ी की गाेली मारकर हत्‍या कर दी उसे शक था कि कबड्डी खिलाड़ी का उसकी पत्‍नी से अवैध संबंध है। वारदात क्षेत्र के गांव मेहराज की है। आरोपी ने उसके सिर में गोली मारी। घटना के बाद आरोपी फरार हो गया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    थाना रामपुरा की सिटी पुलिस ने बताया कि आरोपी ने डबल बैरल गन से कबड्डी खिलाड़ी के सिर में गोली मारी। इससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराया और बाद में उसे परिवार को सौंप दिया गया।

    इंस्पेक्टर बलविंदर सिंह ने बताया कि मेहराज के कोठे मल्लुआणा निवासी बलजिंदर सिंह उर्फ बब्बी (24) गांव की कबड्डी टीम का खिलाड़ी था और कई टूर्नामेंट में खेल चुका था। बलजिंदर के भाई सिकंदर ने पुलिस को दी श्‍ािकायत में कहा है कि उसक भाई की गांव केे ही यादविंदर सिंह ने गोली मार कर हत्‍या कर दी।

    यह भी पढ़ें: दिल्ली से मिलने आई भांजी को मौसी ने बनवा दिया हवस का शिकार

    सिकंदर ने बताया कि दो बच्चों के पिता यादविंदर सिंह को शक था कि बलजिंदर के उसकी पत्नी के साथ अवैध संबंध हैं। रविवार शाम बलजिंदर साथियों के साथ कबड्डी खेल कर आया। वह गांव के स्कूल के पास स्थित दुकान के बाहर चारपाई पर बैठ गया।

    उसने बताया कि अंधेरा होने पर एक-एक कर सभी खिलाड़ी अपने घरों को लौट गए, लेकिन बलजिंदर वहीं बैठा रहा। तभी यादविंदर लाइसेंसी बंदूक के साथ वहां पहुंचा। उसके तेवर देख कर बलजिंदर वहां से जाने लगा, तभी यादविंदर ने पीछे से उसके सिर में गोली मार दी। इससे बलजिंदर की मौके पर ही उसकी मौत हो गई।

    यह भी पढ़ें: चंडीगढ़ में बर्थडे पार्टी में अचानक पोल पर आया करंट, बच्चे की मौत

    सिकंदर ने बताया कि इस बात को लेकर एक साल पहले भी विवाद हुआ था। तब मामला शांत हो गया। करीब आठ महीने पहले एक समारोह में भी बलजिंदर और यादविंदर के बीच कहासुनी भी हुई थी। एसएचओ बलविंदर ने कहा कि घटना के बाद से आरोपी फरार है। जल्दी ही उसे गिरफ्तार कर लिया जाएगा।