'राजधानी चंडीगढ़ से जुड़ेगा मालवा, रामा से तलवंडी तक बनेगी रेल लाइन'; रवनीत बिट्टू बोले- जमीन देने को आगे आएं किसान
दिल्ली के पूर्व उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया और सत्येंद्र जैन को पंजाब का प्रभारी और सह प्रभारी नियुक्त किए जाने पर रेलवे और खाद्य प्रसंस्करण मंत्री रवनीत बिट्टू ने आप पर निशाना साधा है। बिट्टू ने कहा कि दिल्ली के नकारे लोगों को आप ने पंजाब पर थोप दिया है। यह दोनों ही दस नंबरिया हैं और दिल्ली की तिहाड़ जेल में इनके नाम दस नंबरियों में दर्ज हैं।

जागरण संवाददाता, बठिंडा। दिल्ली के पूर्व उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया को पंजाब का प्रभारी व सत्येंद्र जैन को सह प्रभारी नियुक्त करने पर रेलवे व फूड प्रोसेसिंग मंत्री रवनीत बिट्टू ने कहा कि दिल्ली के नकारे लोगों को आम आदमी पार्टी ने पंजाब पर थोप दिया है।
यह दोनों ही दस नंबरिया हैं। दिल्ली की तिहाड़ जेल में इन दोनों के नाम दस नंबरियों में दर्ज हैं। इन्होंने नकली शराब बेच कर पांच करोड़ रुपये फंड इकट्ठा किए। उन्होंने दोनों नेताओं पर बरसते हुए कहा कि यह दोनों दिल्ली से फ्री होकर अब केजरीवाल के लिए पंजाब को लूटने के लिए आए हैं।
उन्होंने चुटकी लेते हुए कहा कि उनको तो भगवंत मान पर तरस आ रहा है। उन्होंने आगे कहा कि शराब नीति और आम आदमी पार्टी दोनों ही आम लोगों के साथ खिलवाड़ कर रही है। रवनीत बिट्टू शनिवार को बठिंडा की एमआरएस पीटीयू में फूड टेस्टिंग लैब का उद्धाटन करने के लिए आए हुए थे।
कर्नल मामले पर क्या बोले केंद्रीय राज्य मंत्री
शंभू बॉर्डर पर किसानों के मोर्चा हटाने को लेकर व किसानों के पक्ष में खड़े नजर आए। उन्होंने कहा कि तमाम किसान संगठनों को बैठ कर मुद्दों पर मंथन करना चाहिए। पटियाला में पुलिस द्वारा कर्नल पर हुए मामले में बिट्टू ने कहा कि देश की राखी करने वाले व पंजाब की जनता की रक्षा करने वाली पुलिस में हुआ तकरार निंदनीय है। इस मामले में बड़े अधिकारियों की नाकामी सामने आ रही है।
'साबो तक बढ़ाया जाएगा रेलवे लाइन'
बिट्टू ने आगे कहा कि पंजाब की राजधानी के साथ मालवा को जोड़ा जाएगा। रेल मार्गों के लिए किसानों को अपनी जमीन देने के लिए खुल कर आगे आना चाहिए। उनको मार्केट रेट से ज्यादा मुआवजा दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि रामा मंडी से रेल लाइन को तलवंडी साबो तक बढ़ाया जाएगा ताकि तख्त साहिब के साथ रेलवे लिंक हो सके।
उन्होंने पंजाब में नशे के बढ़ रहे रुझान पर चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि पंजाब में नशा खत्म करने के लिए खसखस की खेती फायदेमंद साबित हो सकती है। क्योंकि सिंथेटिक नशा भुक्की व अफीम से कहीं ज्यादा घातक है।
'हम सब भाजपा से कुछ ले सकते हैं'
रवनीत बिट्टू ने कहा कि वे पहले कांग्रेस में थे, सरूप चंद सिंगला पहले शिअद में थे, परमपाल कौर मलूका व गुरप्रीत मलूका पहले शिअद में थे। वे अब भाजपा में आ गए हैं। अगर हम सब भाजपा से कुछ ले सकते हैं तो आप क्यों नहीं ले रहे। भाजपा पंजाब को कुछ देना चाहती है लेकिन आप लेने से ही आनाकानी कर रहे हो।
इस मौके पर भाजपा नेता दयाल दास सोढ़ी, पूर्व विधायक व बठिंडा शहरी के जिला प्रभारी सरूप चंद सिंगला, पूर्व आईएएस परमपाल कौर मलूका व गुरप्रीत मलूका आदि भाजपा नेता मौजूद थे।
यह भी पढ़ें- चंडीगढ़ में कल Yo Yo Honey Singh के शो में छलकेंगे जाम, प्रशासन ने दिया शराब परोसने का लाइसेंस
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।