Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    Bathinda News: छत पर चढ़कर युवक ने राइफल से की अंधाधुंध फायरिंग, दो लोगों की मौत व दो घायल; खुद को गोली मारकर की आत्महत्या

    By Jagran NewsEdited By: Preeti Gupta
    Updated: Fri, 10 Nov 2023 11:29 AM (IST)

    बठिंडा के गांव कोठा गुरू का में शुक्रवार सुबह एक व्य​क्ति राइफल लेकर एक मकान की छत पर चढ़ गया। जिस के बाद उसने हर आने जाने वाले व्य​क्ति को अपना निशाना बनाना शुरू कर दिया।सूत्रों से जानकारी मिली है कि आरोपी ने अभी तक चार लोगों को गोली मारी है। जो चारों ही जख्मी हालत में है। आरोपी की किसी के साथ रंजिश होने कारण उसने ऐसा किया है।

    Hero Image
    युवक ने राइफल से की अंधाधुंध फायरिंग, दो लोगों की मौत फिर खुद को गोली मारकर की आत्महत्या

    जागरण संवाददाता बठिंडा। Punjab Crime News: बठिंडा के गांव कोठा गुरू का में शुक्रवार सुबह एक व्य​क्ति राइफल लेकर एक मकान की छत पर चढ़ गया। जिस के बाद उसने हर आने जाने वाले व्य​क्ति को अपना निशाना बनाना शुरू कर दिया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सूत्रों से जानकारी मिली है कि आरोपी ने अभी तक चार लोगों को गोली मारी है। जो चारों ही जख्मी हालत में है, उनका उपचार प्राइवेट अस्पताल में चल रहा है। जिसमें से दो लोगों की मौत हो गई है। फायरिंग करने वाले व्यक्ति ने खुद को भी गोली मार ली है जिसकी मौत हो गई है। 

    रंजिश होने से लोगों पर की फायरिंग

    सूत्रों ने बताया कि आरोपी की किसी के साथ रंजिश होने कारण उसने ऐसा किया है। गांव कोठा गुरू का में अभी दहशत भरा माहौल बना हुआ है।

    जिस के चलते लोग अपने अपने घरों में दुबके हुए है। कोई भी व्य​क्ति घर से बाहर नहीं निकल रहा। लोगों ने भी आरोपी को रोकने का प्रयास किया तो आरोपी ने उन लोगों पर भी फायरिंग कर दी थी। जिस के चलते लोग भी भाग गए। पता चला है कि अब पुलिस की सीआईए टीमें मौके पर पहुंची है।

    यह भी पढ़ें- Punjab Weather: पंजाब में बदला मौसम का मिजाज, कई जिलों में झमाझम बारिश; प्रदूषण से मिलेगी निजात

    यह भी पढ़ें- Punjab: 817 मौत इनमें 600 सुसाइड... पंजाब की जेलों में कैदियों की काउंसलिंग जरूरी, स्वास्थ्य मंत्री ने साझा किए आंकड़े