Bathinda: जमीन पर ट्रैक्टर चलाकर किया अवैध कब्जा, दो अलग-अलग मामलों में आठ लोगों पर केस दर्ज
Bathinda Crime News जिला पुलिस ने जमीन पर कब्जा करने की कोशिश करने के दो अलग-अलग मामलों में आठ लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। दोनों ही मामलों में आरोपियों ने पीड़ितों की जमीन पर ट्रैक्टर चलाया और उसे अवैध रूप से कब्जा लिया। पुलिस ने पीड़ितों की शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी।
जासं,बठिंडा। Bathinda Crime News: जिला पुलिस ने जमीन पर कब्जा करने की कोशिश करने के दो अलग-अलग मामलों में आठ लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। हालांकि, अभी तक किसी भी आरोपित की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है, लेकिन पुलिस मामले की जांच कर रही है।
जमीन पर जबरन किया कब्जा
पहले मामले में थाना बालियांवाली पुलिस को शिकायत देकर गुरतेज सिंह निवासी बालियांवाली ने बताया कि बीती 23 जून को आरोपित जगजीत सिंह, वीर दविंदर सिंह, हरविंदर कौर निवासी बालियांवाली, अवतार सिंह निवासी गांव गहरी बारा सिंहा, अमरीक सिंह निवासी मानसा और जरनैल सिंह व लीला सिंह निवासी गांव रायेपुर माखा ने उसके खेत वाले घर को जाने वाली दो कनाला जमीन पर ट्रैक्टर चलाकर उसपर कब्जा करने की कोशिश की।
जब उसे पता चला, तो वह मौके पर पहुंचा, तो आरोपित मौके से फरार हो गए। पुलिस ने सभी लोगों पर मामला दर्ज कर अगली कार्रवाई शुरू कर दी है।
फसल पर ट्रैक्टर चलाकर हथियाई जमीन
इसके अलावा एक अन्य मामले में थाना संगत पुलिस को शिकायत देकर फतेह सिंह निवासी गांव गुरूसर सैणेवाला ने बताया कि बीती 24 मई को आरोपित सुखपाल सिंह निवासी गांव गुरूसर सैणेवाला ने एक अज्ञात व्यक्ति के साथ मिलकर उसकी नरमे की फसल पर ट्रैक्टर चलाकर उसकी जमीन पर कब्जा करने की कोशिश की। पुलिस ने मामला दर्ज कर अगली कार्रवाई शुरू कर दी है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।