Rewari News: जमीन बेचने का झांसा देकर दो भाइयों से 1.10 करोड़ की ठगी, आरोपित दंपती के खिलाफ केस दर्ज
Rewari News हरियाणा के रेवाड़ी के गांव करनावास में दो भाईयों के साथ एक दंपति ने जमीन बेचने का झांसा देकर ठगी कर ली है। उन्होंने दोनों के साथ 1.10 करोड़ रुपये की ठगी की है। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।
जागरण संवाददाता,रेवाड़ी। Rewari News: हरियाणा के रेवाड़ी के गांव करनावास में जमीन दिलाने का झांसा देकर दो लोगों के साथ ठगी हो गई। एक परिवार ने दो भाईयों से एक करोड़ दस लाख रुपये ठग लिए। रुपये लेने के बाद आरोपितों ने उस जमीन को किसी अन्य को बेच दिया। पीड़ितों को न तो जमीन मिली और न ही रुपये वापस आए। पीड़ित भाइयों ने माडल टाउन थाना में शिकायत देकर प्राथमिकी दर्ज कराई है।
जमीन दिलाने का किया वादा
पुलिस को दी शिकायत में गांव पीथनवास के रहने वाले कंवर सिंह व उनके भाई कृष्ण ने कहा है कि वर्ष-2017 में एमटीएस प्रोजेक्ट के लिए सरकार द्वारा उनकी जमीन का अधिग्रहण किया गया था। उस समय रेवाड़ी का रहने वाला विनय कुमार शर्मा उनके घर पर आया और गांव करनावास में जमीन दिलाने के बारे में बताया। विनय कुमार व उसकी पत्नी उर्वशी ने अपनी जमीन बताई थी।
एक करोड़ दस लाख रुपये कराए जमा
24 मार्च 2017 को दोनों भाइयों के हक में इकरारनामा भी लिखा गया था और आरटीजीएस के जरिए उनसे एक करोड़ दस लाख रुपये अपने बैंक खाते में जमा करा लिए थे। आरोपितों ने बताया था कि इकरारनामा वाली जमीन पट्टा पर दी हुई है। जमीन का पट्टा हटवा कर दोनों भाइयों के हक में बैयनामा व रजिस्ट्री कराई जानी थी। लेकिन आरोपितों ने अभी तक जमीन को पट्टा से मुक्त नहीं कराया है।
पैसे भी नहीं लौटाए
दोनों भाईयों से किए गए इकरारनामा रद कराए बगैर आरोपितों ने जमीन को किसी अन्य व्यक्ति को बेच दिया। जब उन्हें इस बारे में पता लगा तो आरोपितों ने उनकी सारे रुपये वापस करने का आश्वासन दिया। आरोपितों द्वारा उनके रुपये भी वापस नहीं लौटाए जा रहे है। माडल टाउन थाना पुलिस ने आरोपित दंपती के विरुद्ध धोखाधड़ी व अमानत में खयानत का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।