Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पन्नू और ISI की युवाओं पर नजर, चंद पैसों के लिए उठा रहे देश विरोधी कदम, अब सलाखों में कट रही जिंदगी

    Updated: Tue, 20 May 2025 08:36 PM (IST)

    बठिंडा का लवप्रीत सिख फॉर जस्टिस के प्रमुख गुरपतवंत सिंह पन्नू के झांसे में आकर दस हजार रुपये के लिए अपनी जिंदगी बर्बाद कर बैठा। उसने धर्मशाला के क्रिकेट स्टेडियम पर खालिस्तान के नारे लिखे थे। पंजाब के कई युवा आईएसआई और पन्नू जैसे देश विरोधी ताकतों के निशाने पर हैं जो उन्हें मामूली रकम के लिए गुमराह कर रहे हैं।

    Hero Image
    गुरपतवंत पन्नू के झांसे में युवा बर्बाद कर रहे अपनी जिंदगी (फाइल फोटो)

    गुरप्रेम लहरी, बठिंडा। बठिंडा का लवप्रीत सिख फॉर जस्टिस (एसएफजे) के प्रमुख व खालिस्तान समर्थित आतंकी गुरपतवंत सिंह पन्नू के झांसे में आकर दस हजार रुपये के लिए जिंदगी बर्बाद कर बैठा। बठिंडा से चल कर वह धर्मशाला गया और वहां क्रिकेट स्टेडियम पर खालिस्तान के नारे लिख कर आ गया। बदले में उसे दस हजार रुपये मिले, लेकिन अब वह देश विरोधी कदम उठाने के मामले में जेल के सलाखों के पीछे सजा काट रहा है। परिवार भी सड़क पर आ गया है। केस लड़ने को भी पैसे नहीं है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पंजाब के युवाओं पर ISI की नजर

    लवप्रीत ही नहीं, प्रदेश भर के युवा पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई, आतंकी पन्नू व अन्य देश विरोधी ताकतों के निशाने पर हैं। गुमराह हो रहे युवा मामूली सी रकम के लिए आतंकी पन्नू के कहने पर खालिस्तान के झंडे व पोस्टर लगा रहे हैं और दीवारों पर खालिस्तान जिंदाबाद के नारे लिख रहे हैं।

    बठिंडा के गांव कोटशमीर का लवप्रीत व गांव कैलेवांदर वासी हरमनप्रीत सिंह हिमाचल प्रदेश के धर्मशाला जाकर क्रिकेट स्टेडियम पर खालिस्तान के नारे लिखे थे।

    बाद में बठिंडा की तकनीकी यूनिवर्सिटी की दीवारों पर नारे लिखे तो पकड़े गए। पूछताछ में दोनों ने स्वीकार किया कि पन्नू ने इस काम के लिए दस हजार रुपये दिए थे। पकड़े जाने किसी ने संपर्क तक नहीं किया। अब दोनों जेल में बंद हैं।

    सिर्फ 5 हजार के लिए लिख दिया था खालिस्तानी नारे

    इसी तरह गांव जीवन सिंह वाला का गोगी ने पांच रुपये के लिए राजस्थान के हनुमानगढ़ में खालिस्तान के नारे लिख कर आया था। दुल्लेवाल गांव के अमृतपाल को उत्तर प्रदेश की एंटी टेरोरिस्ट स्क्वायड की टीम लेकर गई थी। उस पर आरोप हैं कि मामूली रकम के लिए आईएसआई को खुफिया जानकारी दी है।

    उसने सलाबतपुरा डेरा सच्चा सौदा की दीवारों पर भी खालिस्तान के नारे लिखे थे। दस हजार रुपये मिले तो भाई को भी साथ ले लिया। फिर मुख्यमंत्री भगवंत मान के गांव सतौज की दीवारों पर खालिस्तान समर्थित नारे लिख आया, लेकिन पकड़ा गया।

    अब दोनों जेल में बंद हैं बठिंडा पुलिस का कहना है कि आतंकी पन्नू जैसे लोग युवाओं बरगला कर उनसे गलत कार्य करवा रहे हैं। सतर्क व जागरूक रहने की जरूरत है।

    30 हजार के लिए की जासूसी, पाक अधिकारी ने पेटीएम की थी रकम

    मलेरकोटला से जासूसी के आरोप में पकड़ी गई महिला गजाला के खाते में पाकिस्तान के उच्चायोग के अधिकारी दानिश ने किसी और से 30 हजार रुपये पेटीएम कराए गए। बाद में गजाला से अन्य दो लोगों को थोड़े-थोड़े रुपये ट्रांसफर करवाए गए। तीस हजार रुपये के लिए सैन्य जानकारी उपलब्ध करवाने के मामले में ये पकड़े जा चुके हैं।

    ये भी पढ़ें- पाकिस्तानी जासूसों से संबंध रखने वाले जांच के दायरे में, ज्योति मल्होत्रा के संपर्क में थे पंजाब के लोग