Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बठिंडा में त्योहार के सीजन में मिलावट पर नकेल कसने के लिए सेहत विभाग ने शुरू की सैंपलिंग, दूध और तेल की जांच तेज

    Updated: Thu, 25 Sep 2025 04:05 PM (IST)

    त्योहारी सीजन में मिलावटखोरी रोकने के लिए सेहत विभाग ने सैंपलिंग शुरू कर दी है। सहायक फूड कमिश्नर अमृतपाल सोढ़ी के नेतृत्व में टीमों ने दूध कुकिंग ऑयल और दूध से बने उत्पादों के सैंपल भरे हैं। विभाग ने बताया कि त्योहारों में मिलावटी दूध और केमिकल युक्त उत्पादों की बिक्री की शिकायतें मिलती हैं इसलिए यह कदम उठाया गया है।

    Hero Image
    बठिंडा में त्योहार के सीजन में मिलावट पर नकेल कसने के लिए सेहत विभाग ने शुरू की सैंपलिंग (फोटो: जागरण)

    जागरण संवाददाता, बठिंडा। जिला सेहत विभाग की फूड एंड सेफ्टी टीम ने त्योहारों के सीजन में लोगों को साफ सुथरा व मिलावट रहित खानपान उपलब्ध करवाने के मकसद से सख्ती करन शुरू कर दी है। इसके तहत वीरवार काे सहायक फूड कमिश्नर अमृतपाल सोढ़ी की अगुआई में सेहत विभाग की टीमों ने जिले में विभिन्न स्थानों पर खानपान का सामान बनाने वालों के यहां सैंपलिंग शुरू की है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इसमें दूध से बने उत्पादों के करीब 12 सैंपल भरे गए। वहीं कुकिंग आयल के सैंपल रामा मंडी व बठिंडा शहर से भरे गए। वहीं दूध के भी करीब आधा दर्जन सैंपल भरे गए है। सेहत विभाग के अधिकारियों ने बताय कि त्योहारों के सीजन में लोगों की शिकायत रहती है कि बाजार में मिलावटी दूध के साथ केमिकल युक्त मिल्क प्रोडेक्टों की बिक्री की जाती है।

    वहीं इस दौरान मिठाइयां बनाते समय भी खानपान की गुणवत्ता का ध्यान नहीं रखा जाता है। इसके चलते सेहत विभाग ने जिले भर में विभिन्न स्थानों में दूध, दही, खोया, पनीर, आयल सहित अन्य प्रोडक्टों के सैंपल भरकर उनकी जांच के लिए लैब में भेजा है। यह सिलसिला आने वाले दिनों में लगातार जारी रहेगा। वहीं इस बाबत मिलावटखोरी को लेकर लोगों को जागरुक भी किया जा रहा है।