घर में जबरन धुसकर महिलाओं से की मारपीट और पत्थरबाजी, 10 आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज
बठिंडा के एक गांव में जबरन घर में घुसकर महिलाओं के साथ मारपीट और पत्थरबाजी करने का मामला सामने आया है। पुलिस ने इस मामले में चार आरोपितों की पहचान कर ली है जबकि छह अभी अज्ञात हैं। इस मामले में कुल 10 आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। पीड़ितों ने खुद को कमरे में बंद करके अपनी जान बचाई। इन लोगों ने मोहल्ला वासियों को धमकियां दीं।
जागरण संवाददाता,बठिंडा। शहर के बाबा दीप सिंह नगर में शुक्रवार शाम को घर में घुसकर महिलाओं से मारपीट करने व पत्थरबाजी करने के मामले में थाना कैनाल कॉलोनी पुलिस ने 10 लोगों के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है।
पुलिस ने चार आरोपितों की पहचान कर ली है, जिनके नाम सुखपाल शर्मा, रानी शर्मा, दीपक शर्मा, कमल शर्मा निवासी बाबा दीप सिंह नगर के ताैर पर हुई, जबकि छह अभी अज्ञात है। पुलिस आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है।
सभी आरोपियों को गिरफ्तार करने का दावा
पुलिस का दावा है कि जल्द ही सभी आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। थाना कैनाल कॉलोनी पुलिस को शिकायत देकर बाबा दीप सिंह नगर गली नंबर 9/1 निवासी सुखदीप कौर पत्नी भोला सिंह ने बताया कि वह पिछले 20 वर्षों से वहां रह रहे है, उनके घर के सामने दूध की डेयरी पिछले दो वर्षों से खुल गई थी।
डेयरी के नाम पर वहां नशा व जिस्मफिरोशी का धंधा चलता है, जिसे लेकर पुलिस को शिकायत भी की, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की गई।
पीड़ित ने बताया उस घर की महिलाओं समेत सभी सदस्य चिट्टे व नशीले टीके का धंधा करते है, जिनके पास रोजाना बड़ी संख्या में लोग नशा लेने आते है, जिन्हें वह रोकते है।
उक्त लोगों ने उन्हें व मोहल्ला वासियों को धमकियां दी कि वह कुछ भी कर सकते है, अगर उन्हें रोका तो अंजाम बुरा होगा। वीरवार को भी इस संबंधी पुलिस को शिकायत दर्ज करवाई कि एक दर्जन से अधिक नशेड़ियों ने हुल्लड़बाजी की जिनका नेतृत्व डेयरी वाले कर रहे थे।
पुलिस को शिकायत देने के बाद वह तिलमिलाए और उन्होंने उसके भाई को धमकियां देनी शुरू कर दी ओर हाथापाई भी की। जिसकी शिकायत शुक्रवार पुलिस को दी गई। दोपहर लगभग 4 बजे घर में वह, बेटा व वृद्ध पिता घर में था, तो आरोपितों ने अपने अज्ञात साथियों के साथ घातक हथियारों से दीवार फांदकर घर में घुसे ओर पत्थरबाजी की।
कमरे में बंद होकर बचाई जान
भोला सिंह ने बताया वह डयूटी पर था तो उसकी पत्नी ने बच्चे व पिता को लेकर सभी को कमरे में बंद कर अपनी जान बचाई। इसी दौरान उसके पिता को कुछ पत्थर भी लगे, जिसे वह जख्मी हो हुए। थाना कैनाल कॉलोनी पुलिस ने 10 लोगों पर मामला दर्ज कर अगली कार्रवाई शुरू कर दी है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।