Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bathinda Accident: महिलाओं के कारण भटका ड्राइवर का ध्यान, बस पलटने से घायल हुए 25 से ज्यादा यात्री

    Updated: Mon, 12 Feb 2024 08:44 PM (IST)

    Bathinda Bus Accident बठिंडा जिले के गोनियाना मंडी के पास बस पलट गई है। इस सड़क हादसे में दो दर्जन सवारियों के घायल होने की सूचना मिली है। हालांकि अभी तक किसी के हताहत होने की खबर नहीं मिली है। वहीं स्थानीय लोग घायलों की मदद कर रहे हैं। वहीं बस पलटने के कारण का अभी तक पता नहीं चल पाया है।

    Hero Image
    बठिंडा में गोनियाना मंडी के पास बस पलटी।

    जागरण संवाददाता, बठिंडा। जिले के बलाहड़ बहमन (गोनियाना-बाजाखाना रोड) पर एक मिनी बस सड़क के किनारे खेतों में पानी लगाने के लिए बने नाले में फंसने से पलट गई। हादसे का कारण बस में सीट को लेकर दो महिलाओं के आपस में झगड़ा करना और इस दौरान ड्राइवर का ध्यान भटकना बताया जा रहा है। इस हादसे में 25 से अधिक यात्रियों के घायल होने की सूचना है। घायलों में अधिकतर लोगों को मामूली चोट आई है लेकिन आधा दर्जन लोग गंभीर बताए जा रहे हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    घायलों को स्थानीय लोगों ने गोनियाना सिविल अस्पताल में उपचार के लिए दाखिल करवाया जबकि गंभीर यात्रियों को बठिंडा भेजा गया है। गंभीर रूप से घायल लोगों को बठिंडा की नौजवान वेलफेयर सोसाइटी बठिंडा की एम्बुलेंस टीमों ने बठिंडा सिविल अस्पताल में पहुंचाकर उपचार शुरू करवाया है।

    महिलाओं के कारण भटका ड्राइवर का ध्यान

    जानकारी के अनुसार, सोमवार की सांय गोनियाना मंडी से ट्रैवल विद द बराड़ कंपनी की बस आगे महिमा गांव की तरफ जा रही थी। इसी दौरान अकलिया गांव के पास बलाहड़ बहिमण के पास सीट को लेकर दो महिलाओं के बीच बस में ही झगड़ा हो गया। इस दौरान कंडक्टर उन्हें रोक रहा था तो महिलाओं की तेज आवाज सुनकर बस के ड्राइवर का ध्यान भी भटक गया और उसने पीछे मुड़कर देखा तो सड़क के किनारे खेतों में पानी लगाने के लिए बने छोटे नाले के किनारे में बस फंसकर संतुलन खो बैठी व पलट गई।

    आसपास के लोगों ने शुरू किया राहत कार्य

    इस दौरान बस में सवारियों की चीख सुनकर आसपास खेतों में काम कर रहे व रह लोगों इकट्ठा हो गए व राहत कार्य शुरू कर दिया। स्थानीय लोगों ने पलटी बस से सवारियों को बाहर निकाला। इस दौरान बस में 50 से अधिक सवारियां सवार थी। इसमें करीब 25 लोगों के घायल होने की सूचना है जबकि अर्शदीप सिंह (22) वासी गिद्डबाह,मनप्रीत कौर(35) वासी बड़ा महिमा, सुखदीप कौर, परमिंदर कौर, प्रदीप कौर वासी गियाना, रमनदीप कौर वासी गंगा को गंभीर चोट लगी है। मामूली घायलों को गोनियाना मंडी से सिविल अस्पताल में उपचार दिया जा रहा है जबकि गंभीर घायलों को उपचार के लिए सिविल अस्पताल बठिंडा में नौजवान वेलफेयर सोसायटी के वर्करों ने दाखिल करवाया है।

    ये भी पढ़ें: Chandigarh News: आरएलडी के बाद शिअद पर टिकी BJP की नजर, दिल्ली पहुंचे सुखबीर बादल; हो सकती गठबंधन की घोषणा