Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

Bathinda: नशा करने व गलत संगत से दूर रहने के लिए बोला, तो जान से मारने की नीयत से तानी पिस्तौल

नशा करने व गलत संगत से दूर रहने की सलाह सलाह देने पर युवक ने शिकायकर्ता पर पिस्‍तौल तान ली। थर्मल पुलिस ने आरोपित लोगों को गिरफ्तार कर .32 बोर की पिस्टल व पांच जिंदा कारतूस बरामद कर लिए।

By Jagran NewsEdited By: Himani SharmaUpdated: Tue, 07 Feb 2023 02:53 PM (IST)
Hero Image
नशा करने व गलत संगत से दूर रहने के लिए बोला तानी पिस्तौल

जासं,बठिंडा: चचेरा भाई को नशा करने से रोकने पर एक युवक को काफी महंगा पड़ गया। आरोपित चचेरे भाई ने अपने एक साथी के साथ मिलकर शिकायतकर्ता को मार देने की नीयत से रिवाल्वर तान ली। मामले में थाना थर्मल पुलिस पुलिस ने पीड़ित युवक की शिकायत पर आरोपित लोगों पर मामला दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया है और उनके पास से मौके पर .32 बोर की पिस्टल व पांच जिंदा कारतूस भी बरामद किए गए है।

Punjab Politics: पार्टी जो एक्शन लेना चाहे ले ले..कांग्रेस के कारण बताओ नोटिस पर परनीत कौर का करारा जवाब

थाना थर्मल पुलिस के पास संदीप सिंह निवासी शक्ति बिहार बठिंडा ने शिकायत दी कि उसके चाचा का लड़का जसकरण सिंह नशा करने का आदी है। इसके चलते पूरा परिवार परेशान है। इसी के चलते संदीप सिंह उसे नशा करने व गलत चाल चलन वाले लोगों से संपर्क रखने से रोकता था। इसी बात को लेकर वह उससे रंजिश रखने लगा। बीती छह फरवरी को आरोपित जसकरण सिंह अपने साथी जसप्रीत सिंह निवासी सुरतिया जिला सिरसा के साथ बलैनो गाड़ी में घूम रहा था।

इस दौरान वह संदीप सिंह को रोजगार्डन के नजदीक मिल गया। जसकरण को देखकर संदीप सिंह ने उसे रोका व गाड़ी से उतरकर उसके साथ चलने के लिए कहा। संदीप उसे नशा करने वाले लोगों से छुड़वाकर घर लेकर जाना चाहता था, लेकिन इस दौरान दोनों आरोपित कार से बाहर निकलकर उसकी तरफ आए व हाथ में रखे रिवाल्वर में गोलियां डालकर उसे मारने की नीयत से असला तान दिया। इस दौरान आसपास लोग इकट्ठा होने लगे, तो आरोपित घबरा गए।

Valentine Week: कल से शुरू हो रहा वैलेंटाइन वीक, बाजारों में सजी उपहारों की दुकानें

इसके बाद मामले की जानकारी थाना थर्मल थाना के पास दी गई। इसमें पुलिस ने मौके पर पहुंचकर आरोपित जसकरण सिंह व उसके साथी जसप्रीत सिंह को गिरफ्तार कर उनके पास रखे हथियार को भी जब्त कर लिया है। पुलिस ने आरोपित लोगों पर इरादा ए हत्या व असला एक्ट के तहत मामला दर्ज कर अगली कार्रवाई शुरू कर दी है।