बठिंडा में 524 ग्राम हेरोइन सहित आरोपी गिरफ्तार, सप्लाई का प्लान फेल
बठिंडा में नशे के खिलाफ अभियान के तहत सिविल लाइन थाना पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। पुलिस ने भागू रोड टी-प्वाइंट पर नाकाबंदी के दौरान एक एक्टिवा सवार ...और पढ़ें

524 ग्राम हेरोइन के साथ एक युवक काबू (प्रतीकात्मक फोटो)
जागरण संवाददाता, बठिंडा। नशे के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत सिविल लाइन थाना पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए 524 ग्राम हेरोइन के साथ एक युवक को काबू किया है। यह कार्रवाई थाना सिविल लाइन के एसएचओ हरजीवन सिंह की अगुआई में भागू रोड टी-प्वाइंट पर की गई, जहां पुलिस ने नाकाबंदी कर वाहनों की जांच शुरू की हुई थी।
नाकाबंदी के दौरान पुलिस ने शक के आधार पर एक्टिवा सवार युवक को रोका। तलाशी लेने पर उसके कब्जे से 524 ग्राम हेरोइन बरामद हुई। पकड़े गए आरोपित की पहचान हरबंस नगर वासी राहुल के रूप में हुई है। पुलिस के अनुसार आरोपित हेरोइन आगे सप्लाई देने जा रहा था, लेकिन उससे पहले ही पुलिस ने उसे दबोच लिया।
मामले की जानकारी देते हुए एसपी सिटी नरिंदर सिंह ने बताया कि आरोपित के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है और उससे गहन पूछताछ की जा रही है। पूछताछ के दौरान यह पता लगाया जाएगा कि आरोपी यह हेरोइन कहां से लेकर आया था और इसे किसे सप्लाई की जानी थी।
इसके साथ ही इस नेटवर्क से जुड़े अन्य लोगों की भी तलाश की जा रही है। एसपी सिटी ने बताया कि आरोपित के खिलाफ पहले कोई आपराधिक मामला दर्ज नहीं है। जांच में सामने आया है कि आरोपित पहले डबवाली क्षेत्र में रहता था, लेकिन कुछ समय से बठिंडा में रह रहा था।
आरोपित को यह गलतफहमी थी कि बड़े शहर में रहकर वह पुलिस की पकड़ से बाहर रहेगा, लेकिन सिविल लाइन थाना पुलिस की सतर्कता ने उसकी योजना पर पानी फेर दिया। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि जिले में नशे के कारोबार को किसी भी कीमत पर पनपने नहीं दिया जाएगा।
ऐसे तस्करों के खिलाफ लगातार सख्त कार्रवाई की जा रही है और आगे भी यह अभियान जारी रहेगा। पुलिस ने आम जनता से भी अपील की है कि यदि उन्हें नशे से जुड़े किसी भी गतिविधि की जानकारी मिले तो तुरंत पुलिस को सूचित करें, ताकि समाज को इस बुराई से बचाया जा सके।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।