Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    Bathinda Loot: आधी रात में घर में घुसे लुटेरे, महिलाओं और बच्चियों बंधक बना लूटे गहने; नकदी व स्कूटी

    By Jagran NewsEdited By: Nidhi Vinodiya
    Updated: Sun, 20 Aug 2023 04:52 PM (IST)

    बठिंडा में शनिवार देर रात्रि करीब दो बजे एक घर में दाखिल होकर दो अज्ञात लुटेरों की तरफ से घर में मौजूद दो महिलाओं व एक बच्ची को बंधक बनाकर लूटपाट करने की वारदात सामने आई है। घटना में शामिल दो लुटेरों ने लूट की वारदात को अंजाम दिया व भागते हुए उनकी तस्वीरे सीसीटीवी कैमरों में कैद हो गई।

    Hero Image
    Bathinda Loot: आधी रात में घर में घुसे लुटेरे, महिलाओं और बच्चियों बंधक बना लूटे गहने; नकदी व स्कूटी

    बठिंडा, जागरण संवाददाता। शहर के नाॅर्थ एस्टेट गली नंबर 6 में शनिवार देर रात्रि करीब दो बजे एक घर में दाखिल होकर दो अज्ञात लुटेरों की तरफ से घर में मौजूद दो महिलाओं व एक बच्ची को बंधक बनाकर लूटपाट (Loot in Bathinda) करने की वारदात सामने आई है। घटना में शामिल दो लुटेरों ने लूट की वारदात को अंजाम दिया व भागते हुए उनकी तस्वीरे सीसीटीवी कैमरों में कैद हो गई।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    लुटेरों ने चाकू की नोक पर परिवार के लोगों को बंधक बनाकर लाखों रुपये की कीमत वाले सोने के गहने, नकदी व मोबाइल के अलावा घर में खड़ी स्कूटी लूटकर फरार हो गए। घटना का पता चलते ही थाना थर्मल पुलिस के अलावा फिंगर प्रिंट एक्सपर्ट टीम व सीआईए स्टाफ टू की पुलिस टीम ने घटनास्थल पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी। वहीं पुलिस ने परिजनों की शिकायत पर अज्ञात लुटेरों के खिलाफ मामला दर्ज कर अगली कार्रवाई शुरू कर दी है।

    वहीं पुलिस लुटेरों को गिरफ्तार करने के लिए घटनास्थल के आसपास लगे सभी सीसीटीवी कैमरों की फुटेज लेेकर जांच कर रही है। पुलिस का दावा है कि जल्द ही लुटेरों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। उधर, इस घटना के बाद शहर में दशहत का माहौल है। वहीं पुलिस की तरफ से रात के समय की जाने वाली गश्त पर सवाल उठने शुरू होंगे। लोगों का कहना है कि अब लोग अपने घरों में सुरक्षित नहीं है।

    घर पर केवल महिलाएं थीं मौजूद

    घर के मालिक राकेश कुमार ने बताया कि वह किसी काम से बाहर गए हुए थे। घर में सिर्फ उसकी पत्नी मोनिका, माता और बेटी थी। जो कि रात को ही किसी शादी समारोह से लौटे थे और आते ही सो गए। रात दो बजे के करीब दो लुटेरे उनके घर में दाखिल हुए, जिन्होंने पत्नी-बेटी और मां के हाथ पैर बांध दिए और मुंह पर टेप लगा दी। लुटेरों के पास हाथ में चाकू थे, जिससे उन्होंने घर के सदस्यों को डराकर चुप करवा दिया।

    जिन्होंने जान से मारने की धमकी देकर परिवार की महिलाओं की तरफ से पहले व अलमारी में रखे गहने लूट लिए। वही घर में मोबाइल, लैपटॉप के अलावा लाखों रुपये की नगदी व 10 तोले सोने के गहने लूट कर फरार हो गए। लुटेरे उसकी बेटी की एक्टिवा स्कूटी भी लेकर फरार हो गए। उन्होंने घटना की जानकारी थाना थर्मल पुलिस को दे दी है। पुलिस टीम ने मौके पर पहुंचकर घटना की जांच शुरू कर दी है।

    किसी जानकार भेदी ने दिया वारदात को अंजाम

    बताया जा रहा है कि कुछ दिनों से घर में तरखान की तरफ से लकड़ी का काम किया जा रहा है, इसके चलते परिवार कमरों में सोने की बजाय ड्राइंग रूम में एक ही जगह पर गद्दे बिछाकर सो रहा था। वही पुलिस का कहना है कि उक्त घटना को किसी जानकार भेदी ने अंजाम दिया होगा, क्योंकि लुटेरों को इस बात की भनक थी कि परिवार में पुरुष व्यक्ति नहीं है, जिससे घटना को अंजाम देना आसान होगा।

    वही उन्हें इस बात की भी भनक थी कि परिवार एक ही जगह पर सो रहा है। वही दो लोग रात को पूरी योजना के साथ घर में दाखिल हुए व वारदात को अंजाम देकर फरार हो गए। फिलहाल पुलिस इस मामले की हर एंगल से जांच कर रही है। वहीं घर में लगी लेबर से भी पुलिस पूछताछ कर रही है। वहीं परिजनों से पिछले कुछ दिनों में घर में आए अंजाम लोगों के बारे में भी जानकारी जुटा कर घटना में शामिल लोगों का पता लगा रही है। पुलिस ने आसपास लगे कैमरों की सीसीटीवी फुटेज को भी अपने कब्जे में ले लिया है।

    जिले में कानून व्यवस्था डामाडोल

    बताते चले कि पिछले कुछ समय से जिले में कानून व्यवस्था डामाडोल हो रही है। पुलिस अधिकारियों की तरफ से कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए नाकाबंदी करने व गश्त बढ़ाने के तमाम दावे किए जा रहे हैं, लेकिन इसके बावजूद घरों में चोरी, लूट की वारदातों के साथ सरेआम बाजारों में तेजधार हथियारों से लोगों पर हमले की वारदातों में बढ़ोतरी हुई है। इसी सप्ताह शहर में दो बड़ी वारदात हुई। करीब आठ दिन पहले शहर में एक युवक को सरेआम कुछ युवकों ने लाठियों व लोहे के हथियारों से पीटकर घायल कर दिया था, जिसकी बीते दिनों इलाज के दौरान लुधियाना में मौत हो गई थी।

    वहीं दो दिन पहले दिन दहाड़े एक ऑटो रिक्शा चालक ने सरे बाजार एक व्यक्ति पर कुल्हाड़ी से वार कर उसे गंभीर रूप से घायल कर दिया। रात के समय काम से वापिस लौट रहे लोगों व सड़कों पर सैर के लिए निकले लोगों से लूट की वारदातें भी सामने आ चुकी है। इन तमाम घटनाओं से एक बात तो स्पष्ट है कि पुलिस कागजों में ही सुरक्षा के दावे कर रही है, लेकिन जमीनी स्तर पर लोगों के अंदर दहश्त का माहौल है। इसी तरह की एक लूट की वारदात पिछले दिनों भगता भाईका में भी हुई थी, जिसमें परिजनों को बंधक बनाकर लाखों के गहने व नगदी लूटकर लुटेरे फरार हो गए थे। हालांकि पुलिस ने इस मामले में कुछ दिनों बाद आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया था।