Bathinda News: पंजाब पुलिस का नशे के खिलाफ अभियान, तीन महिलाओं समेत 16 ड्रग तस्कर गिरफ्तार
पंजाब पुलिस के नशे के खिलाफ चलाए अभियान के तहत जिला पुलिस ने विभिन्न जगहों से तीन महिलाओं समेत 16 नशा तस्करों को गिरफ्तार कर उनके पास से हेरोइन शराब लाहन नशीला पाउडर व प्रतिबंधित दवा बरामद की है। पुलिस ने सभी आरोपितों के खिलाफ संबंधित थानों में नशा विरोधी एक्ट के तहत मामला दर्ज कर अगली कार्रवाई शुरू कर दी है।

बठिंडा, जागरण संवाददाता। नशे के खिलाफ चलाए अभियान के तहत जिला पुलिस ने विभिन्न जगहों से तीन महिलाओं समेत 16 नशा तस्करों को गिरफ्तार (16 Drug Smugglers Arrested) कर उनके पास से हेरोइन, शराब, लाहन, नशीला पाउडर व प्रतिबंधित दवा बरामद (Heroein, Liquor Recovered) की है। पुलिस ने सभी आरोपितों के खिलाफ संबंधित थानों में नशा विरोधी एक्ट के तहत मामला दर्ज कर अगली कार्रवाई शुरू कर दी है।
नशीला पदार्थ हुआ बरामद
थाना सिविल लाइन के एएसआई जगजीत सिंह ने गुप्त सूचना के आधार पर स्थानीय बेअंत नगर में छापेमारी कर आरोपित महिला सरोज रानी, सीमा रानी और सनी निवासी बेअंत नगर को 80 ग्राम हेरोइन और 4600 रुपये की ड्रग मनी समेत गिरफ्तार किया। इसी तरह थाना सदर बठिंडा के एएसआई जसवीर सिंह ने स्थानीय बीड़ तालाब बस्ती निवासी मलकीत सिंह को 4 ग्राम हेरोइन समेत गिरफ्तार किया।
बठिंडा से की गई गिरफ्तारी
इसी तरह थाना सदर बठिंडा के हवलदार जगमीत सिंह ने गांव बल्लुआणा से आरोपित दविंदर सिंह निवासी मुल्तानियां रोड बठिंडा को 24 बोतल शराब समेत गिरफ्तार किया। वहीं थाना नथाना के हवलदार सुंदर सिंह ने गुप्त सूचना के आधार पर गांव पूहला में छापेमारी कर आरोपित करतार सिंह को 100 लीटर लाहन समेत गिरफ्तार किया। वहीं थाना दयालपुरा के एएसआई कुलदीप सिंह ने गांव भगता से आरोपित गुरचरण सिंह, जसप्रीत सिंह, निर्मल सिंह व बलजीत कौर को 100 ग्राम नशीला पाउडर समेत गिरफ्तार कर मामला दर्ज किया।
प्रतिबंधित गोलियों समेत गिरफ्तार
वहीं थाना कोटफत्ता के एएसआई लक्ष्मण सिंह ने गांव भाई बख्तौर से मोटरसाइकिल सवार आरोपित प्रशौतम सिंह निवासी गांव भाई बख्तौर और सेवक सिंह निवासी गांव कोटभारा को 6 ग्राम हेरोइन व 20 हजार रुपये की ड्रग मनी समेत गिरफ्तार किया। इसी तरह थाना तलवंडी साबो के एसआइ गुरमीत सिंह ने गांव भागीवांदर से आरोपित सुखमंदर सिंह, राजवीर सिंह को 70 प्रतिबंधित दवा की गोलियां समेत गिरफ्तार किया।
100 लीटर लाहन हुआ बरामद
वहीं थाना संगत के एएसआइ निर्मलजीत सिंह ने गांव जस्सी बाग वाली से मोटरसाइकिल सवार युवक गगन सिंह को 200 प्रतिबंधित दवा की गोलियां समेत गिरफ्तार किया। इसके अलावा थाना रामा के एएसआइ चरणजीत सिंह ने गुप्त सूचना के आधार पर गांव बंगी रूलदू में छापेमारी कर आरोपित कुलवंत सिंह को 100 लीटर लाहन समेत गिरफ्तार किया।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।