Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    DSP बलजीत सिंह बराड़ पर 30 हजार रुपये की रिश्‍वत लेने का मामला दर्ज, विजिलेंस बठिंडा ने पकड़ा रंगे हाथों

    By Jagran NewsEdited By: Himani Sharma
    Updated: Fri, 25 Aug 2023 10:42 PM (IST)

    Bathinda News पंजाब के बठिंडा में डीएसपी बलजीत सिंह बराड़ पर 30 हजार रुपये की रिश्‍वत लेने का आरोप है। विजिलेंस टीम ने डीएसपी को 30 हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों पकड़ लिया गया है। विजिलेंस ब्यूरो के प्रवक्ता ने आज यहां जानकारी देते हुए बताया कि उपरोक्त आरोपी को रविंदर सिंह निवासी मौड़ मंडी जिला बठिंडा की शिकायत के आधार पर गिरफ्तार किया गया है।

    Hero Image
    DSP बलजीत सिंह बराड़ पर 30 हजार रुपये की रिश्‍वत लेने का मामला दर्ज

    बठिंडा, जागरण संवाददाता: मुख्यमंत्री पंजाब भगवंत मान की सरकार द्वारा भ्रष्टाचार विरोधी चीफ विजिलेंस ब्यूरो पंजाब द्वारा अपनाई गई जीरो टॉलरेंस की नीति और रिश्वत विरोधी मुहिम के तहत डीएसपी बलजीत सिंह बराड़ गिरफ्तार किया गया। सब डिवीजन मौड़ के डीएसपी को 30 हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों पकड़ लिया गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    शिकायत के आधार पर किया गया गिरफ्तार

    विजिलेंस ब्यूरो के प्रवक्ता ने आज यहां जानकारी देते हुए बताया कि उपरोक्त आरोपी को रविंदर सिंह निवासी मौड़ मंडी जिला बठिंडा की शिकायत के आधार पर गिरफ्तार किया गया है। जो मिस्त्री का काम करता है, उसने विजिलेंस से संपर्क किया और आरोप लगाया कि उनके बेटे के खिलाफ बलियावाली थाने में मारपीट का मामला दर्ज कराया गया है।

    डीएसपी ने गलत तरीके से की थी मामले की जांच

    इस मामले में रविंदर सिंह ने अपने बेटे की बेगुनाही की अर्जी वरिष्ठ पुलिस कप्तान बठिंडा को दी थी, जिसकी जांच डीएसपी ने की थी। शिकायतकर्ता ने यह भी कहा कि उसके बेटे की बेगुनाही की वीडियो रिकार्डिंग भी उसने डीएसपी बलजीत सिंह बराड़ को दी थी।

    बार-बार सब-डिवीजन मौड़ पेश किया गया लेकिन फिर भी बलजीत सिंह बराड़ डी.एस.पी. उसके के बेटे की बेगुनाही के संबंध में सब डिवीजन मोड द्वारा कोई कार्रवाई नहीं की गई और बेटे को दोषमुक्त करने के लिए 50 हजार रुपये की रिश्वत की मांग की गई।

    रंगे हाथ पकड़ा

    शिकायतकर्ता ने 50 हजार- रुपये पारित कर दिए क्योंकि उसने 30 हजार रुपये पूरे नहीं किए थे जिसका भुगतान आज डीएसपी को किया गया। प्रवक्ता ने बताया कि शिकायतकर्ता रविंदर सिंह की शिकायत की शुरुआती जांच के बाद विजिलेंस ब्यूरो बठिंडा ने जाल बिछाया और डीएसपी बलजीत सिंह बराड़ को शिकायतकर्ता रविंदर सिंह से 30 हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए सब डिवीजन मौड़ को दो सरकारी गवाहों की उपस्थिति में रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया।

    भ्रष्टाचार निरोधक अधिनियम के तहत मामला दर्ज

    इस संबंध में विजिलेंस ब्यूरो के बठिंडा रेंज पुलिस स्टेशन में आरोपी के खिलाफ भ्रष्टाचार निरोधक अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है और आगे की कार्रवाई शुरू कर दी गई है। इसके अलावा डी.एस.पी बलजीत सिंह बराड़ के रीडर हवलदार मनप्रीत सिंह पर 1 लख रुपए रुपये की राशि का आरोप लगाया गया है, जो रिश्वत होने का संदेह है।

    जांच के दौरान अलग से बनाई गई 1,00,000/- रुपए की रकम के संबंध में रीडर हौलदार मनप्रीत सिंह की भूमिका पर भी विचार किया जाएगा।