Bathinda Accident News: टवेरा गाड़ी ने एक मारूति कार को मारी जोरदार टक्कर, फाैजी समेत दो घायल, मामला दर्ज
गांव नथेहा के पास एक टवेरा गाड़ी ने एक मारूति कार को जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में कार सवार सेना का एक जवान समेत दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस ने आरोपित टवेरा कार चालक पर मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।

जागरण संवाददाता, बठिंडा। गांव नथेहा के बस स्टैंड के पास एक टवेरा गाड़ी ने एक मारूति कार को जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में मारूति कार में सवार सेना का एक जवान समेत दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें तलवंडी साबो के अस्पताल में भर्ती करवाया गया। वहीं थाना तलवंडी साबो पुलिस ने आरोपित टवेरा कार चालक पर मामला दर्ज कर अगली कार्रवाई शुरू कर दी है।
तलवंडी साबो जा रहे थे पीड़ित
तलवंडी साबो पुलिस को शिकायत देकर कुलवंत सिंह निवासी गांव थराज जिला सिरसा हरियाणा ने बताया कि बीती 18 फरवरी को वह अपने दोस्त 25 वर्षीय फौजी अंग्रेज सिंह के साथ तलवंडी साबो जा रहा था। जब अपनी मारूति कार से नथेहा बस स्टैंड की तरफ जा रहे थे, तभी कार आर्केस्ट्रा के सामान से लदी टवेरा गाड़ी ने उनकी कार को जोरदार टक्कर मार दी।
यह भी पढ़ें - Gurdaspur News: किसान मजदूर संर्घष कमेटी 22 फरवरी से करेगी गुरदासपुर में रेल रोको आंदोलन शुरू
अगले दिन जाना था ड्यूटी पर
जिसमें अंग्रेज सिंह सिर में चोट लगने से गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसका बठिंडा के एक निजी अस्पताल में इलाज चल रहा है। गांव के सरपंच परगट सिंह ने बताया कि सिपाही को अगले दिन ड्यूटी पर जाना था, लेकिन फौजी की हालत नाजुक बनी हुई है। पुलिस ने आरोपित टवेरा चालक जगदीश कुमार निवासी गांव चुघे कलां जिला बठिंडा पर मामला दर्ज कर अगली कार्रवाई शुरू कर दी है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।