Bathinda News: पराली जलाने को लेकर एक डिप्टी कमीश्नर और SSP का ऑडियो इंटरनेट मीडिया पर वायरल, दिए गए जांच के आदेश
सोशल मीडिया पर एक ऑडियो वायरल हुई जिसमें बठिंडा जिले के गांव फूल स्थित एक गुरुद्वारा साहिब से अनाउसमेंट कर किसानों को दोपहर के साढे तीन बजे पराली जलाने के लिए कहा जा रहा और कहा गया है कि अगर साढे तीन बजे से पहले पराली जलाई तो एसडीएम एक्शन लेगें। ऑडियो में अनाउसमेंट करने वाले जिला प्रशासन के अधिकारी डिप्टी कमिश्नर शौकत अहमद परे व एसएसपी बताये गए हैं।

जागरण संवाददाता, बठिंडा। Dy Commissioner And SSP Audio Recording Viral: जिले में लगातार किसानों द्वारा जलाई जा रही पराली को रोकने के लिए जहां जिला प्रशासन के अधिकारी एवं डिप्टी कमिश्नर शौकत अहमद परे व एसएसपी खुद खेतों में जाकर किसानों को पराली नहीं जलाने के लिए रोक रहे है और उन्हें परानी से होने वाले नुक्सान के बारे में जागरूक कर रहे है।
वहीं सोमवार को इंटरनेट मीडिया पर एक ऑडियो वायरल हुई। जिसमें बठिंडा जिले के गांव फूल स्थित एक गुरुद्वारा साहिब से अनाउसमेंट कर किसानों को दोपहर के साढे तीन बजे पराली जलाने के लिए कहा जा रहा और कहा गया है कि अगर साढे तीन बजे से पहले पराली जलाई, तो एसडीएम एक्शन लेगें।
जांच के किए गए आदेश जारी
उक्त ऑडियो सामने आने के बाद डिप्टी कमिश्नर शौकत अहमद परे ने एसडीएम रामपुरा फूल को जांच के आदेश जारी कर दिए।
जानकारी के अनुसार रामपुरा एरिया के एक गांव के गुरूद्वारा से पराली जलाने संबंधी अनाउसमेंट करवाई जा रही है। अनाउसमेंट का आडियो जैसे ही इंटरनेट मीडिया के माध्यम से डिप्टी कमिश्नर के पास पहुंचा, तो उन्होंने जांच के लिए एसडीएम को आदेश जारी कर दिए।
ये भी पढे़ं- पंजाब के स्वास्थ्य मॉडल को मिली अंतराष्ट्रीय स्तर पर सराहना, सीएम मान ने एक्स पर दी जानकारी; लिखा- 'गर्व का क्षण'
वीडियो की प्राथमिक जांच आ रही सामने
डिप्टी कमिश्नर शौकत अहमद परे ने बताया कि उक्त ऑडियो कितनी सच्ची है, उसके बारे में एसडीएम को जांच के आदेश दिए गए है, लेकिन प्राथमिक जांच में सामने आ रहा कि किसी शरारती तत्व द्वारा उक्त ऑडियो को वायरल किया गया है।
उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन की तरफ से जांच चल रही है कि उक्त आडियो किस गांव के गुरूद्वारा से संबंधित है, इसका पता लगाकर ऐसा करने वाले व्यक्ति पर कानून अनुसार कार्रवाई की जाएगी।
ये भी पढ़ें- Electric Policy में संशोधन करने को लेकर हुई बैठक, सांसद किरण खेर के साथ ऑटोमोबाइल डीलर्स हुए शामिल
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।