Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बठिंडा में चलती कार में अचानक लगी आग, चालक के बाहर निकलते ही धू-धूकर जलने लगी गाड़ी, चंद मिनटों में हो गई राख

    पंजाब के बठिंडा में एक व्यक्ति की कार में अचानक आग लग गई। चालक ने समय रहते कार से बाहर निकलकर अपनी जान बचाई। फायर ब्रिगेड और पुलिस मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया। आग लगने के कारणों की जांच की जा रही है। बता दें कि पीड़ित व्यक्ति शादी समारोह में शामिल होकर घर लौट रहा था।

    By Jagran News Edited By: Nitish Kumar Kushwaha Updated: Mon, 17 Feb 2025 04:06 PM (IST)
    Hero Image
    बठिंडा में कार चलकर राख हो गई।

    जागरण संवाददाता, बठिंडा। रविवार देर रात्रि शादी समागम से वापस आ रहे एक व्यक्ति की कार में अचानक आग लग गई।

    आग लगने से पहले कार से धुआ निकालने लगा, जिसके बाद चालक ने अपनी कार रोज गार्डन की तरफ एक साइड पर रोक दी और वह खुद कार से नीचे उतर गया, जिसके बाद कार में अचानक आग लग गई और वह जलकर राख हो गई।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पुलिस और फायर बिग्रेड की टीम कर रही है जांच

    आग लगने की जानकारी फायर बिग्रेड, पुलिस और समाजासेवी संस्था नौजवान वेलफेयर सोसायटी को दी गई। फायर बिग्रेड की गाड़ी के अलावा संस्था की टीम ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया। कार में अचानक किस कारणों के चलते लगी है। इसके बारे में कुछ पता नहीं चल सका है। पुलिस और फायर बिग्रेड की टीम जांच कर रही है।

    यह भी पढ़ें- Modinagar Fire News: धू-धूकर जल गई कार, चालक ने भागकर बचाई जान; हादसे से फैली दहशत

    नौजवान वेलफेयर सोसायटी के अध्यक्ष सोनू माहेश्वरी ने बताया कि रविवार देर रात करीब साढ़े 12 बजे सूचना मिली कि रोज गार्डन के पास एक कार में अचानक आग लग गई। सूचना मिलने के बाद टीम मौके पर पहुंची, तो पता चला कि हर्षित चावला नामक एक व्यक्ति रविवार रात को एक शादी समागम में शामिल होने के बाद अपने घर वापस लौट रहा था।

    चंद मिनटों में जलकर राख हो गई कार

    जब वह रोज गार्डन के पास पहुंचा, तो देखा कि उसकी कार से अचानक धुंआ निकलने लगा। जिसके बाद कार चालक हर्षित चावला ने अपनी कार एक साइड पर रोक दी और तुरंत नीचे उतर गया।

    जैसे वह कार से नीचे उतरा, तो कार में अचानक भयंकर आग लग गई। जिसके बाद चंद मिनटों में पूरी कार जलकर राख हो गई। मौके पर पहुंची फायर बिग्रेड व पुलिस टीम ने आग को बुझाया और मामले की जांच शुरू कर दी है।

    फिरोजपुर में दो कारों की टक्कर, एक घायल

    वहीं, एक दूसरी खबर की बात करें तो पंजाब के फिरोजपुर में जीरा में टाइल फैक्ट्री के सामने हांडा सिटी व स्कार्पियो गाड़ी के बीच हुई टक्कर में एक युवक जख्मी हो गया था। उक्त मामलें में पुलिस ने जख्मी युवक पिता के बयान पर स्कार्पियो गाड़ी के चालक पर केस दर्ज किया है।

    पुलिस को दिए बयान में गुरमेल सिंह पुत्र हरबंस सिंह वासी वाहगे वाला ने बताया कि वह शनिवार को अपनी कार हांडा सिटी पर सवार होकर जा रहा था और जब वह टाइल फैक्ट्री के नजदीक पहुंचे, तो आरोपित गुरमीत सिंह वासी हरिके ने अपनी स्कार्पियो गाड़ी के साथ उसकी कार को टक्कर मार दी। उक्त घटना में उसके बेटे को काफी चोटें लगी है और गाड़ी भी क्षतिग्रस्त हो गई। पुलिस ने आरोपित पर मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।

    यह भी पढ़ें- दिल्ली के द्वारका एक्सप्रेसवे पर क्रेटा और इको कार टकराई, एक कार चालक जिंदा जला