दिल्ली के द्वारका एक्सप्रेसवे पर क्रेटा और इको कार टकराई, एक कार चालक जिंदा जला
दिल्ली के द्वारका एक्सप्रेस-वे पर बुधवार रात एक भीषण सड़क हादसे की खबर सामने आई। द्वारका एक्सप्रेस-वे पर दो कारों की आपस में टक्कर के बाद आग लग गई। इसकी जानकारी देते हुए दिल्ली अग्निशमन सेवा के एक अधिकारी ने कहा कि सड़क हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई और बाकी घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
जागरण संवाददाता, पश्चिमी दिल्ली। द्वारका एक्सप्रेसवे पर मंगलवार देर रात को दो कारों में टकराने से आग लग गई। आग में एक कार चालक जिंदा जल गया व दूसरा घायल है। मृतक की फिलहाल पहचान नहीं हो पाई है।पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सफदरजंग अस्पताल में रखवा दिया है।
टक्कर के बाद कार में लगी भीषण आग
पुलिस अधिकारी ने बताया कि मंगलवार रात सवा 12 बजे सेक्टर 23 द्वारका थाना पुलिस को द्वारका एक्सप्रेसवे पर दो गाड़ियों के दुर्घटनाग्रस्त होने व जलने की जानकारी मिली थी। पुलिस कर्मी मौके पर पहुंचे तो एक क्रेटा कार और एक इको वैन दुर्घटनाग्रस्त और जलती हुई हालत में मिली।
अभी नहीं हुई मृतक चालक की पहचान
दमकल विभाग की गाड़ी भी मौके पर पहुंच गई। यहां पर पता चला कि इको वैन के चालक की आग से जलने से मौत हो गई है। चालक की अभी पहचान नहीं हो पाई है।मृतक के शव को सफदरजंग अस्पताल के शवगृह में रखवा दिया है। सेक्टर 23 द्वारका थाना पुलिस प्राथमिकी दर्ज कर मामले में आगे की जांच कर रही है।
क्या बोले दमकल अधिकारी?
दमकल अधिकारी के मुताबिक, मंगलवार रात 12 बजकर 20 मिनट पर दमकल विभाग को द्वारका एक्सप्रेसवे पर दो गाड़ियों के टकराने के बाद आग लगने की जानकारी मिली थी।
दमकल विभाग की गाड़ियों को मौके पर भेजा गया। आग को बुझाया गया तो इको कार से चालक का जला हुआ शव बरामद हुआ।इस दौरान पता लगा की क्रेटा कार चालक को भी चोट लगी है।उसको पास के अस्पताल ले जाया गया है।
इको चालक पूरी तरह जल गए थे। कंकाल को निकालते हुए...! फोटो- जागरण
कार में क्यों लगी आग?
पुलिस अधिकारी ने बताया कि जिस इको कार में चालक की जलने से मौत हुई है, उस कार में सीएनजी लगी हुई थी। टक्कर के बाद दोनों गाड़ियों की पाजिशन बदल गई है।
अभी इस बात की पुष्टि नहीं हो पाई है कि दोनों एक ही तरफ जा रहे थे या इनमें से कोई विपरीत दिशा में भी गाड़ी चला रहा था। पुलिस इसकी जांच के लिए आसपास के सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाल रही है।
सड़क दुर्घटनाओं से बचने के तरीके
- विभिन्न सड़कों पर निर्धारित गति सीमा में वाहन चलाएं। हमेशा याद रखें कि “गति रोमांचित करती है, लेकिन जानलेवा भी” है। साइकिल/मोटरसाइकिल/वाहन चलाने से पहले हमेशा हेलमेट, सीट बेल्ट और अन्य सुरक्षा उपकरण पहनें। हमेशा याद रखें कि “सुरक्षा जान बचाती है”।
- शराब पीकर वाहन न चलाएं। हमेशा याद रखें कि “दो पैग के बाद आप पेन को ठीक से नहीं पकड़ पाते, तो ड्राइविंग कैसे करेंगे?”
- वाहन चलाते समय कभी भी मोबाइल फोन या ईयर फोन का इस्तेमाल न करें। हमेशा याद रखें “सड़क पर एक मोबाइल कॉल आपके जीवन की आखिरी कॉल हो सकती है”।
- सड़क पर उतरने से पहले ट्रैफिक चिह्नों, सिग्नल, लाइटों और ट्रैफिक सुरक्षा नियमों को जानें। हमेशा याद रखें कि “सड़क सुरक्षा नियम दुर्घटनाओं से बचने के लिए सबसे अच्छे उपाय हैं।”
- लगातार लंबे समय तक वाहन न चलाएं। हर 2 घंटे की ड्राइविंग के बाद उचित तरीके से सांस लें। हमेशा याद रखें कि “आप मनुष्य है, मशीन नहीं।”
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।