Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इंजन में खराबी आने से लोग हुए पेरशान

    By JagranEdited By:
    Updated: Sun, 30 Sep 2018 11:02 PM (IST)

    इंजन में खराबी आने कारण लोग हुए परेशानइंजन में खराबी आने कारण लोग हुए परेशानइंजन में खराबी आने कारण लोग हुए परेशानइंजन में खराबी आने कारण लोग हुए परेशानइंजन में खराबी आने कारण लोग हुए परेशानइंजन में खराबी आने कारण लोग हुए परेशान

    इंजन में खराबी आने से लोग हुए पेरशान

    संवाद सहयोगी, तपा, बरनाला : स्थानीय ढिल्लवां फाटक पर उस समय लोगों को काफी परेशानियां का सामना करना पड़ा, जब दोपहर समय ब¨ठडा साईड से बरनाला साईड को जा रही एक ट्रेन के इंजन में खराबी आ जाने के कारण उस गाड़ी को उक्त जगह पर ही रोकना पड़ा, जिस कारण लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा। जब इस ट्रेन के इंजन में जब खराबी हुई तो यह ट्रेन ढिल्लवां फाटकों में से गुजर रही थी। इस ट्रेन के डिब्बे में किसी तरह का तरल पदार्थ भरा हुआ था। लोगों अनुसार यह ट्रेन करीब एक से डेढ़ घंटा उसी ट्रैक पर खड़ी रहने के कारण अस्पताल में दवाई लेने जा रहे मरीजों व आम लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा व ढिल्लवां फाटक पर बड़ी तदाद में वाहनों का जाम लग गया। लोगों ने रेलवे विभाग से मांग करते हुए कहा कि अगर किसी समय डिब्बे या इंजन में इस तरह की कोई समस्या आती है, तो इस समस्या का जल्द से जल्द प्रबंध करने के इंतजाम करने चाहिए। इस संबंधी स्टेशन मास्टर अशोक कुमार ने कहा कि इंजन में खराबी आ जाने कारण यह समस्या आई है जिसको दूसरा इंजन बुला कर साईड पर कर रहे हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें