Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Punjab News: अचानक बरनाला पहुंचकर CM मान ने दिया सरप्राइज, रोड सेफ्टी फोर्स से पूछे हाल-चाल; लोगों से की ये अपील

    CM Mann Surprise Visit पंजाब के बरनाला में अचानक पहुंचकर मुख्‍यमंत्री भगवंत मान (Bhagwant Mann) ने लोगों को सरप्राइज कर दिया। सीएम ने सड़क के किनारे अपनी गाड़ी रोककर रोड सेफ्टी फोर्स से हाल-चाल भी पूछे। वहीं चंडीगढ़-बठिंडा नेशनल हाईवे से गुजरते हुए मुख्यमंत्री भगवंत मान का काफिला कुछ समय के लिए भवानीगढ़ भी रूका। इस दौरान मुख्यमंत्री ने गाड़ी से उतरकर आम लोगों से बातचीत की।

    By Jagran News Edited By: Himani Sharma Updated: Thu, 21 Mar 2024 06:56 PM (IST)
    Hero Image
    अचानक बरनाला पहुंचकर CM मान ने दिया सरप्राइज

    हेमंत राजू, बरनाला। CM Mann Surprise Visit: पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान (Bhagwant Mann) गुरुवार को अचानक बरनाला पहुंचे। रास्ते में उन्होंने गाड़ी रोकी और सड़कों पर तैनात रोड सेफ्टी फोर्स (सड़क सुरक्षा बल) की टीम से खास बातचीत की और उनका हाल जाना। मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान ने एसएसएफ टीम से बातचीत करते हुए उन्हें आ रही समस्याओं के बारे में पूछा और लोगों से अच्छा व्यवहार करने को कहा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    तैनात कर्मचारियों के पूछे हाल

    मुख्‍यमंत्री ने सड़क सुरक्षा बल टीम को दिये गये विशेष वाहन में दी जाने वाली प्राथमिक चिकित्सा आदि सुविधाओं की जानकारी प्राप्त की तथा तैनात कर्मचारियों से आने वाली समस्याओं के बारे में भी पूछा।

    भगवंत मान ने कहा कि लोगों की सुरक्षा के लिए सड़क सुरक्षा बल का विशेष सहयोग मिल रहा है, जिससे बड़ी संख्या में लोगों की कीमती जान बचायी जा रही है। प्रतिदिन घायलों को मौके पर ही प्राथमिक उपचार दिया जाता है। इससे लोगों को काफी फायदा मिल रहा है।

    चंडीगढ़ जाते रुककर सड़क किनारे लोगों से मिले मुख्यमंत्री

    गुरुवार को चंडीगढ़-बठिंडा नेशनल हाईवे से गुजरते हुए मुख्यमंत्री भगवंत मान का काफिला कुछ समय के लिए भवानीगढ़ भी रूका। इस दौरान मुख्यमंत्री ने गाड़ी से उतरकर आम लोगों से बातचीत की। लोगों ने भी मुख्यमंत्री का स्वागत करते हुए उनके साथ सेल्फी ली। हालांकि सीएम पांच से सात मिनट तक ही रूके थे। इसके बाद वह चंडीगढ़ के लिए काफिले सहित रवाना हो गए।

    यह भी पढ़ें: पंजाब में स्‍टार प्रचारकों की कमी, कांग्रेस में नहीं है अब कैप्‍टन सा चेहरा; अकाली दल के सामने है ये बड़ी चुनौती

    बैठक करने के बाद चंडीगढ़ लौट रहे थे सीएम

    दरअसल मुख्यमंत्री भगवंत मान गुरुवार को लोकसभा चुनाव को लेकर बठिंडा में आप के विधायकों व पार्टी नेताओं से बैठक करने के बाद चंडीगढ़ लौट रहे थे। जब वह भवानीगढ़ में ट्रक यूनियन की नई बिल्डिंग समक्ष पहुंचे तो कुछ लोगों को देखकर रुक गए।

    यह भी पढ़ें: Punjab Lok Sabha Election 2024: काले धन को रोकने के लिए एक्‍शन में आयकर विभाग, 100 से ज्यादा अधिकारी फील्ड में तैनात

    इस अवसर पर मुख्यमंत्री भगवंत मान ने कहा कि पंजाब सरकार ने लोक भलाई के लिए अच्छे काम किए हैं, जो भविष्य में भी जारी रहेंगे। लोगों से आम आदमी पार्टी को समर्थन देने की अपील करते कहा कि वह एक आम परिवार से संबंधित हैं, इसलिए लोगों की मुश्किलों को अच्छी तरह महसूस करते हैं।