Air Pollution: सावधान! जहरीली हवा पहुंचा रही आंखों को नुकसान, पंजाब के अस्पतालों की OPD में रोजाना पहुंच रहे 70-75 मरीज
Air Pollution हवा प्रदूषित होने से शहरवासी आंखों में जलन खुजली लालिमा व पानी आने की शिकायत से जूझ रहे हैं। निजी व सरकारी अस्पतालों की ओपीडी में ऐसे रोगियों की संख्या में बीस प्रतिशत की वृद्धि हुई है। सितंबर में प्रतिदिन ऐसे 50 रोगी ओपीडी में पहुंचते थे। अब इनकी गिनती 70 से 75 हो गई है। अधिकतर मरीज आंखों में जलन व लालिमा से पीड़ित हैं।
निशू पवार, बरनाला। Air Pollution: दीवाली पर पटाखे चलाने व खेतों में पराली जलाने से प्रदूषित हुई हवा से नाजुक आंखों को नुकसान पहुंच रहा है। शहरवासी आंखों में जलन, खुजली, लालिमा व पानी आने की शिकायत से जूझ रहे हैं।
निजी व सरकारी अस्पतालों की ओपीडी में ऐसे रोगियों की संख्या में बीस प्रतिशत की वृद्धि हुई है। सितंबर में प्रतिदिन ऐसे 50 रोगी ओपीडी में पहुंचते थे। अब इनकी गिनती 70 से 75 हो गई है। अधिकतर मरीज आंखों में जलन व लालिमा से पीड़ित हैं। ऐसे में आंखों की संभाल करना समय की जरूरत है।
पटाखे और पराली जलाने से हवा प्रदूषित
प्रेम आई अस्पताल एंड मेटरनिटी होम बरनाला के डायरेक्टर डॉक्टर रूपेश सिंगला आई सर्जन व पंजाब आई अस्पताल बरनाला के डायरेक्टर डाक्टर गुरपाल सिंह आई सर्जन ने कहा कि पटाखे व पराली जलने से हवा प्रदूषित हो गई है। ऐसे में कई खतरनाक गैसें हवा में घुलकर मानव की आंखों को नुकसान पहुंचा रही हैं। उनके पास आंखों में पानी आने व लालिमा के नए मरीज आ रहे हैं।
यह भी पढ़ें: Air Pollution: प्रदूषण ने जीना किया दुस्वार, दिल्ली-मुंबई के लोग दूसरी जगह बसने की जता रहे इच्छा
जहरीली गैसें हवा में घुली- डॉ. मोहित गुप्ता आई सर्जन
त्रिलोकी आई अस्पताल एंड रेटिना सेंटर बरनाला के डायरेक्टर डाक्टर मोहित गुप्ता आई सर्जन ने कहा कि पराली जलने पर मीथेन, कार्बन डाइ आक्साइड व कार्बन मोनो आक्साइड, पटाखे चलाने पर कार्बन मोनो आक्साइड, सल्फर डाई आक्साइड जैसी गैसे निकलती है। इनके कारण हवा प्रदूषित हो गई है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।