Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Air Pollution: सावधान! जहरीली हवा पहुंचा रही आंखों को नुकसान, पंजाब के अस्‍पतालों की OPD में रोजाना पहुंच रहे 70-75 मरीज

    Air Pollution हवा प्रदूषित होने से शहरवासी आंखों में जलन खुजली लालिमा व पानी आने की शिकायत से जूझ रहे हैं। निजी व सरकारी अस्पतालों की ओपीडी में ऐसे रोगियों की संख्या में बीस प्रतिशत की वृद्धि हुई है। सितंबर में प्रतिदिन ऐसे 50 रोगी ओपीडी में पहुंचते थे। अब इनकी गिनती 70 से 75 हो गई है। अधिकतर मरीज आंखों में जलन व लालिमा से पीड़ित हैं।

    By Hemant KumarEdited By: Himani SharmaUpdated: Thu, 30 Nov 2023 12:42 PM (IST)
    Hero Image
    जहरीली हवा पहुंचा रही आंखों को नुकसान (फाइल फोटो)

    निशू पवार, बरनाला। Air Pollution: दीवाली पर पटाखे चलाने व खेतों में पराली जलाने से प्रदूषित हुई हवा से नाजुक आंखों को नुकसान पहुंच रहा है। शहरवासी आंखों में जलन, खुजली, लालिमा व पानी आने की शिकायत से जूझ रहे हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    निजी व सरकारी अस्पतालों की ओपीडी में ऐसे रोगियों की संख्या में बीस प्रतिशत की वृद्धि हुई है। सितंबर में प्रतिदिन ऐसे 50 रोगी ओपीडी में पहुंचते थे। अब इनकी गिनती 70 से 75 हो गई है। अधिकतर मरीज आंखों में जलन व लालिमा से पीड़ित हैं। ऐसे में आंखों की संभाल करना समय की जरूरत है।

    पटाखे और पराली जलाने से हवा प्रदूषित

    प्रेम आई अस्पताल एंड मेटरनिटी होम बरनाला के डायरेक्टर डॉक्टर रूपेश सिंगला आई सर्जन व पंजाब आई अस्पताल बरनाला के डायरेक्टर डाक्टर गुरपाल सिंह आई सर्जन ने कहा कि पटाखे व पराली जलने से हवा प्रदूषित हो गई है। ऐसे में कई खतरनाक गैसें हवा में घुलकर मानव की आंखों को नुकसान पहुंचा रही हैं। उनके पास आंखों में पानी आने व लालिमा के नए मरीज आ रहे हैं।

    यह भी पढ़ें: Air Pollution: प्रदूषण ने जीना किया दुस्वार, दिल्ली-मुंबई के लोग दूसरी जगह बसने की जता रहे इच्छा

    जहरीली गैसें हवा में घुली- डॉ. मोहित गुप्ता आई सर्जन

    त्रिलोकी आई अस्पताल एंड रेटिना सेंटर बरनाला के डायरेक्टर डाक्टर मोहित गुप्ता आई सर्जन ने कहा कि पराली जलने पर मीथेन, कार्बन डाइ आक्साइड व कार्बन मोनो आक्साइड, पटाखे चलाने पर कार्बन मोनो आक्साइड, सल्फर डाई आक्साइड जैसी गैसे निकलती है। इनके कारण हवा प्रदूषित हो गई है।

    यह भी पढ़ें: Air Pollution: बढ़े प्रदूषण ने दिल्ली-NCR के हर घर को किया बीमार, 89% परिवारों में या तो किसी को गले में दर्द या खांसी