Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    रेलवे कर्मियों को लेकर गंभीर नहीं वर्कशाप के अधिकारी: एनआरएमयू

    By JagranEdited By:
    Updated: Sat, 04 Jun 2022 07:55 PM (IST)

    रेलवे कर्मचारियों को इंसाफ दिलाने की मांग को लेकर नार्दर्न रेलवे मेन्स यूनियन रेलवे वर्कशाप ब्रांच संघर्ष कर रही है।

    Hero Image
    रेलवे कर्मियों को लेकर गंभीर नहीं वर्कशाप के अधिकारी: एनआरएमयू

    जासं, अमृतसर: पिछले दिनों पुतलीघर स्थित रेलवे वर्कशाप में हादसे के कारण घायल हुए रेलवे कर्मचारियों को इंसाफ दिलाने की मांग को लेकर नार्दर्न रेलवे मेन्स यूनियन रेलवे वर्कशाप ब्रांच संघर्ष कर रही है। तीसरे दिन शनिवार को रेलवे वर्कशाप में यूनियन ने रोष प्रदर्शन किया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ब्रांच सचिव कामरेड राजीव कुमार शर्मा ने कहा कि वर्कशाप में कर्मचारियों के काम के करने के हालात बदतर होते जा रहे हैं। बहुत ही अजीब-गरीब स्थिति है कि वर्कशाप में कार्य करते हुए रेलवे कर्मचारी घायल हो गए और रेल प्रशासन कर्मचारियों को हर्ट आन ड्यूटी बनाने में आनाकानी कर रही है।अमृतसर वर्कशाप प्रशासन कर्मचारियों की सेफ्टी के प्रति कोई गंभीरता नहीं दिखा रहा है। अगर किसी कर्मचारी को चोट लग जाए तो प्रशासन सीधा उसको यह धमकी देता है कि अगर तुमने इसकी रिपोर्ट बनवाने की कोशिश की तो तुम्हें सस्पेंड कर दिया जाएगा। वैगन शाप के इंचार्ज ने दूसरे कर्मचारी मनदीप सिंह के एक्सीडेंट की रिपोर्ट सहायक कार्य प्रबंधक को दी तो उन्होंने एचओडी नहीं बनाई।

    मंडल अध्यक्ष कृष्ण कुमार ने कहा कि प्रशासन कर्मचारी के प्रति इतना उदासीन है कि वह उनकी मांगों पर कोई ध्यान नहीं दे रहा है। उन्होंने कहा कि सबसे पहले असिस्टेंट पर्सनल आफिसर छुट्टी पर चले गए, फिर कारखाना प्रबंधक भी छुट्टी ले गए। उन्होंने कहा कि तीन दिन से नार्दर्न रेलवे का हेडक्वार्टर भी मामले का कोई संज्ञान नहीं ले रहा है। यूनियन ने चेतावनी दी है कि जब तक घायल कर्मचारियों की एचओडी नहीं बनती और एसएसई को सस्पेंड नहीं किया जाता तब तक प्रदर्शन जारी रहेगा। इस अवसर पर तजिदर सिंह, भगवंत मान, राकेश शर्मा, बावा, जनक, जतिदर सिंह, धीरेन्द्र, जोशी, मनप्रीत सिंह, अवतार सिंह, स्वजिदर सिंह, राजेश खंडवाल, जोशी आदि मौजूद थे।