बेटे की चाहत में विवाहिता से तीन बार गर्भपात, दहेज उत्पीड़न का मामला दर्ज
अमृतसर में एक विवाहिता ने अपने पति और ससुराल वालों पर बेटे की चाहत में तीन बार गर्भपात कराने और दहेज के लिए प्रताड़ित करने का आरोप लगाया है। पीड़िता सोनल कालिया ने पुलिस को बताया कि उसके पति और ससुराल वालों ने उससे दहेज की मांग की और उसे प्रताड़ित किया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

जागरण संवाददाता, अमृतसर। लड़के की चाह में विवाहिता का तीन बार गर्भपात कराने और दहेज प्रताड़ना के आरोप में महिला थाने की पुलिस ने जालंधर स्थित रामा मंडी के सैनिक विहार निवासी गौरव दत्ता के खिलाफ केस दर्ज किया है।
पीड़िता सोनल कालिया ने आरोप लगाया कि शादी के बाद से ही पति और उसका परिवार उसके साथ बुरा बर्ताव करते थे। दहेज में दिए गए सारे सामान को आरोपितों ने खुर्दबुर्द कर दिया। एएसआई अवतार सिंह ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए छापामारी की जा रही है।
इस्लामाबाद के गांधी नगर निवासी राजेश कालिया की बेटी सोनल कालिया की शिकायत पर महिल थाने की पुलिस ने उसके पति गौरव दत्ता पर केस दर्ज किया है। हालांकि पीडि़ता ने एफआईआर में आरोप लगाया कि उसका पति, ससुर सुभाष दत्ता, सास मोना दत्ता, ननद मोंटी दत्ता उसके गर्भ से बेटे की चाहत रखते थे।
परिवार के उक्त सभी सदस्यों ने बेटे की चाहत में उसका तीन बार एक अस्पताल से तीन बार सिलेक्टिव सेक्स डिटरमिनेशन टेस्ट भी करवाया था। पीड़िता ने आरोप लगाया कि जांच के दौरान डाक्टरों ने तीनों बार गर्भ में बेटी होने की बात कही थी। आरोप है कि परिवार के उक्त सदस्यों ने उसका तीन बार गर्भपात करवा दिया था।
इस बीच उसे दहेज के लिए भी तंग परेशान करना शुरू कर दिया था। मायका परिवार ने शादी में जो दहेज दिया था पति ने परिवार के साथ मिलकर उसे खुर्द बुर्द कर दिया। बावजूद दहेज को लेकर पति की मांग कम नहीं हुई और उसने दहेज लाने के लिए विरोध करना शुरू कर दिया। इसके बाद ससुरालियों ने उसके साथ मारपीट कर घर से निकाल दिया।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।