Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अमेरिका से डिपोर्ट हुए लोगों की अमृतसर में ही लैंडिंग क्यों? केंद्र पर भड़के CM भगवंत मान, बताया गहरी साजिश

    Updated: Sat, 15 Feb 2025 07:05 PM (IST)

    पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने अमृतसर हवाई अड्डे पर भारतीय प्रवासियों को ला रहे अमेरिकी विमानों की लैंडिंग को लेकर केंद्र पर हमला बोला है। उन्होंने कहा कि पवित्र शहर अमृतसर को बदनाम किया जा रहा है। कहा कि अमृतसर को डिपोर्ट केंद्र नहीं बनने देंगे। भारतीय प्रवासियों का दूसरा बैच आज रात दस बजे अमेरिकी विमान से लैंड करेगा।

    Hero Image
    अमृतसर एयरपोर्ट पर प्रेस कॉन्फ्रेंस करते सीएम भगवंत मान।

    पीटीआई, अमृतसर। पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने अमृतसर हवाई अड्डे पर भारतीय प्रवासियों को ला रहे अमेरिकी विमानों की लैंडिंग को लेकर केंद्र पर हमला बोला है। उन्होंने कहा कि पवित्र शहर अमृतसर को बदनाम किया जा रहा है। कहा कि अमृतसर को डिपोर्ट केंद्र नहीं बनने देंगे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सीएम मान ने शनिवार को हवाई अड्डे का दौरा किया और कहा कि उनकी सरकार ने डिपोर्ट होकर आए लोगों के दूसरे बैच में से पंजाब के निवासियों को उनके गृहनगर ले जाने की व्यवस्था की है।

    क्या इस बार भी बेड़ियों में होगा भारतीय?

    केंद्र सरकार पर हमला करते हुए कहा कि देश में कई एयरबेस हैं और फ्लाइट को उनमें से किसी एक पर उतारा जा सकता है। क्या डिपोर्ट हुए लोगों का दूसरा बैच बेड़ियों में होगा, इस सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि उन्हें इस बारे में कोई जानकारी नहीं है। सीएम मान ने कहा कि केंद्र को अवैध रूप से निर्वासित भारतीयों को लाने के लिए अपना विमान भेजना चाहिए था।

    119 भारतीय प्रवासी हुए हैं डिपोर्ट

    बता दें कि 119 भारतीय प्रवासियों को लेकर दूसरी अमेरिकी फ्लाइट शनिवार रात अमृतसर में लैंड करने वाली है। इससे पहले 5 फरवरी को 104 अवैध रूप से पहुंचे भारतीय प्रवासियों को डिपोर्ट करके अमृतसर हवाई अड्डे पर उतारा गया था।

    सीएम मान ने कहा कि डिपोर्ट हुए दूसरे राज्यों के लोग रविवार सुबह की फ्लाइट से अमृतसर से दिल्ली जाएंगे। आधिकारिक सूत्रों के मुताबिक, आज रात करीब 10 बजे अमेरिकी विमान आएगा।

    'केंद्र सरकार की साजिश है'

    मुख्यमंत्री भगवंत मान ने कहा कि अमेरिका से डिपोर्ट किए गए लोगों को अमृतसर एयरपोर्ट पर उतारना केंद्र सरकार की साजिश है। यह जहाज दिल्ली या अहमदाबाद अथवा देश के किसी भी एयरबेस पर उतारा जा सकता है। अमेरिका से आने वाले जहाज के लिए पहले दिल्ली एयरपोर्ट आता है।

    मान ने कहा कि डिपोर्ट होकर आ रहे लोगों को किन किन ट्रेवल एजेंटों ने झांसा दिया, कितनी राशि वसूली इसकी पड़ताल की जाएगी। इन पैसों की रिकवरी भी एजेंटों से की जाएगी। ये लोग पंजाब में रहकर अपनी योग्यता के अनुसार जो काम करना चाहें, सरकार उसमें सहायता करेगी। प्रतियोगी परीक्षाएं पास कर सरकारी नौकरी भी प्राप्त कर सकते हैं।

    यह भी पढ़ें- ट्रैवल एजेंट के जरिए पहले रास्ते से हुआ डिपोर्ट, फिर डंकी रूट और इसके बाद... पढ़िए गुरविंदर सिंह की आपबीती