Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सुबह मां वैष्णो के दर्शन, शाम को गोल्डन टेंपल में टेकें माथा; शुरू हुई नई वंदे भारत ट्रेन

    Updated: Mon, 11 Aug 2025 10:08 AM (IST)

    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अमृतसर से कटड़ा के लिए वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन को हरी झंडी दिखाई जिससे श्रद्धालु अब सुबह वैष्णो देवी और शाम को स्वर्ण मंदिर में दर्शन कर सकेंगे। यह ट्रेन कटड़ा से अमृतसर के बीच की दूरी को सिर्फ 5.35 घंटे में तय करेगी। यह ट्रेन ब्यास जालंधर सिटी पठानकोट कैंट व जम्मू तवी स्टेशनों पर रुकेगी और मंगलवार को छोड़कर सप्ताह में छह दिन चलेगी।

    Hero Image
    कटड़ा से अमृतसर के बीच वंदे भारत ट्रेन सेवा शुरू।

    जागरण टीम, जालंधर/अमृतसर। देशभर के श्रद्धालु अब सुबह मां वैष्णो देवी के चरणों में हाजिरी लगा सकेंगे और सायं स्वर्ण मंदिर में माथा टेक सकेंगे। इस ट्रेन के जरिए मात्र 5.35 घंटे में कटड़ा से अमृतसर श्रद्धालु पहुंच सकेंगे।

    प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने रविवार को बेंगलुरु के केएसआर रेलवे स्टेशन से अमृतसर से कटड़ा, बेंगलुरु से बेलगावी व नागपुर (अजनी) से पुणे तक तीन वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेनों को हरी झंडी दिखाई।

    पीएम ने बेंगलुरु मेट्रो की आरवी रोड (रागीगुड्डा) से बोम्मसंद्रा तक यलो लाइन को भी हरी झंडी दिखाई तथा कर्नाटक के सीएम सिद्दरमैया, केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल एवं भाजपा सांसद तेजस्वी सूर्या के साथ ट्रेन में यात्रा भी की।

    नई वंदे भारत अमृतसर-कटरा के बीच चार जगह रुकेगी-ब्यास, जालंधर सिटी, पठानकोट कैंट व जम्मू तवी। यह ट्रेन मंगलवार को छोड़ सप्ताह में छह दिन चलेगी।

    रविवार को शुभारंभ के मौके विभिन्न स्टेशनों पर आयोजित कार्यक्रमों के कारण वंदे भारत कटड़ा रेलवे स्टेशन से रविवार सुबह 10.50 बजे चली और बीच में रुकते-रुकाते 4.05 बजे सायं जालंधर रेलवे स्टेशन पहुंची व आठ मिनट रुकने के बाद 4.13 बजे सायं वापस अमृतसर के लिए रवाना हो गई।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें