Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Milk Price: पंजाब में अमूल के बाद वेरका ने भी दूध के दाम में की कटौती, जानिए अब कितने रुपये में मिलेगा एक लीटर

    Updated: Sat, 25 Jan 2025 06:38 PM (IST)

    अमूल के बाद अब वेरका ने भी दूध के दाम कम किए हैं। वेरका स्टैंडर्ड दूध एक लीटर की पैकिंग और वेरका फुल क्रीम दूध एक लीटर पैकिंग पर एक रुपये की कटौती की गई है। अब वेरका फुल क्रीम दूध 61 रुपये प्रति लीटर और फुल क्रीम दूध की कीमत 67 रुपये होगी। इससे लोगों को अब थोड़ी राहत मिलेगी।

    Hero Image
    वेरका ने घटाए दूध के दाम, जानिए अब नई रेट।

    जागरण संवाददाता, अमृतसर। अमूल के बाद अब वेरका ने भी दूध के दाम में कटौती की है। अमूल ने जहां अमूल गोल्ड, अमूल ताजा और टी स्पेशल दूध का रेट कम किया था, वहीं सहकारी संस्था वेरका ने वेरका स्टैंडर्ड दूध एक लीटर की पैकिंग और वेरका फुल क्रीम दूध एक लीटर पैकिंग पर एक रुपये की कटौती कर दी है। ये दाम रविवार से लागू होंगे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अब वेरका फुल क्रीम दूध 61 रुपये प्रति लीटर मिलेगा। वहीं फुल क्रीम दूध की कीमत 67 रुपये होगी। वेरका अमृतसर के महाप्रबंधक हरमिंदर सिंह संधू के अनुसार वेरका दूध संतुलित एवं पौष्टिक हैं और इसमें विटामिन ए व डी भरपूर मात्रा में है। लोगों की मांग को देखते हुए रेट कम किए गए हैं।

    वेरका रबड़ी की क्या है रेट

    वहीं, वेरका रबड़ी की 85 ग्राम की पैकिंग 25 एवं टोंड मिल्क की नई पैकिंग बीस रुपये में उपलब्ध करवाई जाएगी। निकट भविष्य में वेरका के कई उत्पाद बाजार में उपलब्ध करवाए जाएंगे। उन्होंने कहा कि वेरका आम लोगों की जरूरतों को पूरा करने के लिए पर्याप्त दूध उत्पाद उपलब्ध करवाने के लिए वचनबद्ध है।

    यह भी पढ़ें- Tarantaran news: आरोपी को पकड़ने गई पुलिस की टीम पर हमला, एसआई की वर्दी फाड़ी