अमृतसर के इस्लामाबाद थाने में ग्रेनेड फेंकने वाले दो आतंकी गिरफ्तार, 17 दिसंबर को किया था धमाका
17 दिसंबर को अमृतसर के इस्लामाबाद थाने में ग्रेनेड हमला करने वाले दो आतंकियों को गिरफ्तार किया गया है। उनके पास से एक ग्रेनेड सहित नशे का सामान बरामद किया गया है। हिरासत में आरोपितों ने धमाका करने की बात स्वीकार की है। इस्लामाबाद थाने में धमाका करने के लिए इन बदमाशों को विदेश में बैठे गैंगस्टर जीवन फौजी ने आदेश दिया था।

जागरण संवाददाता अमृतसर। स्टेट स्पेशल ऑपरेशन सेल ने थाना इस्लामाबाद में ग्रेनेड धमाका करने के दो आरोपितों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के कब्जे से एक ग्रेनेड, दो विदेशी पिस्टल और 1 किलो 400 ग्राम हरोइन बरामद की गई है। पुलिस ने आरोपितों की पहचान तरनतारन जिला के छापे गांव निवासी बलजीत सिंह और डंडे गांव निवासी गुरजीत सिंह के रूप में हुई।
पुलिस हिरासत के दौरान हुई पूछताछ में आरोपी ने स्वीकार किया है कि 17 दिसंबर की तड़के उन्होंने थाना इस्लामाबाद में ग्रेनेड फेंक कर धमाका किया था। इस धमाके के लिए उन्हें विदेश में बैठे गैंगेस्टर जीवन फौजी ने आदेश दिया था। पुलिस को आशंका है कि थाने पर धमाका करने वाले पकड़े गए इन आरोपितों के साथ उनके घरों के कुछ और भी लोग शामिल हैं।
डीजीपी ने सख्त कार्रवाई का दिया था आदेश
ग्रेनेड हमले के दिन, डीजीपी गौरव यादव ने अमृतसर का दौरा किया था और अधिकारियों को पुलिस स्टेशन पर हमले के अपराधियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने का निर्देश दिया था। एक उच्च स्तरीय बैठक की अध्यक्षता करते हुए, डीजीपी ने हमले के लिए जिम्मेदार लोगों का पता लगाने और उन्हें पकड़ने के लिए अधिकारियों को तकनीकी और मानवीय खुफिया दोनों का उपयोग करने की आवश्यकता पर बल दिया था।
उन्होंने अधिकारियों से ऐसे जघन्य अपराधों में सामान्य प्रवृत्तियों और पैटर्न की पहचान करने और आरोपियों की सजा सुनिश्चित करने के लिए अपराधों का पता लगाने के लिए सभी तकनीकी और फोरेंसिक उपकरणों का उपयोग करते हुए वैज्ञानिक तरीके से जांच करने को कहा था।
यह भी पढ़ें- 'आप उनके शुभचिंतक नहीं', डल्लेवाल को अस्पताल में शिफ्ट नहीं करने पर सुप्रीम कोर्ट ने किसान नेताओं को लगाई फटकार
जग्गू भगवानपुरिया गैंग के तीन गुर्गे गिरफ्तार
वहीं, 26 दिसंबर को जालंधर कमिश्नरेट पुलिस ने एक संक्षिप्त मुठभेड़ के बाद जग्गू भगवानपुरिया गैंग के तीन साथियों को पकड़ा था।
पुलिस अधिकारियों को दिया था निर्देश
एक बैठक में डीजीपी ने सीमावर्ती जिलों के सभी एसपी, डीएसपी और एसएचओ को संबोधित किया, जिसमें कमिश्नरेट पुलिस अमृतसर, अमृतसर ग्रामीण, बटाला और तरनतारन शामिल थे, उन्हें पुलिस की शीर्ष प्राथमिकताओं के बारे में जानकारी दी। उन्होंने अधिकारियों को आतंकवाद, संगठित अपराध, मादक पदार्थों की तस्करी और सड़क अपराध के खिलाफ लड़ाई तेज करने का निर्देश दिया था।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।