Amritsar News: 20 दिन बाद ट्रेड लाइसेंस पोर्टल शुरू, 1 मई से डिफॉल्टरों पर 25% जुर्माना लगेगा
अमृतसर नगर निगम में ट्रेड लाइसेंस और कंजरवेसी चार्ज जमा करवाने के लिए पोर्टल 20 दिन बाद फिर से शुरू हो गया है। नए वित्तीय वर्ष के लिए पोर्टल को अपग्रे ...और पढ़ें

सतीश शर्मा l अमृतसर। नगर निगम में ट्रेड लाइसेंस फीस-कंजरवेसी चार्ज जमा करवाने के लिए शुक्रवार को 20 दिन बाद पोर्टल दोबारा से शुरू हुआ।
नए वित्तीय वर्ष को लेकर पोर्टल अपग्रेड किया जा रहा था, जिस कारण रिन्युअल और नए लाइसेंस के लिए फीस जमा नहीं हो पा रही थी। एक मई से ट्रेड लाइसेंस रिन्युअल नहीं करवाने पर 25 फीसद और एक जुलाई से कंजरवेसी फीस पर 10 फीसद जुर्माना लगेगा।
2024 में 15,801 कारोबारियों ने ही ट्रेड लाइसेंस और कंजरवेसी चार्ज जमा कराए
दूसरी तरफ शहर में 55 हजार से ज्यादा कामर्शियल अदारे इसके दायरे में होने का अनुमान लगाया जा रहा है। वहीं, स्टाफ कम होने और कोई सर्वे नहीं होने से बीते साल सिर्फ 15,801 कारोबारियों ने ही ट्रेड लाइसेंस और कंजरवेसी चार्ज जमा करवाए। निगम की तरफ से 500 रुपये ट्रेड लाइसेंस फीस और 300 रुपये सालाना कंजरवेसी चार्ज रखे गए हैं।
निगम के पास स्टाफ की कमी
कारोबारियों के पास समय की कमी होने से ज्यादातर ट्रेड लाइसेंस बनाने नहीं आ पाते हैं। दूसरी तरफ निगम के पास इतना स्टाफ नहीं की फील्ड में जाकर ट्रेड लाइसेंस बनाए या रिन्युअल किए जा सके।
निगम ने अब तक यह भी सर्वे नहीं करवाया है कि इसके दायरे में कितने कारोबारी आते हैं। वहीं, अनुमान लगाया जा रहा है कि 55 हजार से ज्यादा कारोबारी इसके दायरे में आते हैं।
वर्ष 2006 में 25 हजार ट्रेड लाइसेंस रजिस्टर्ड हुए थे
इसमें तर्क यह भी है कि 19 साल पहले वर्ष 2006 में 25 हजार ट्रेड लाइसेंस रजिस्टर्ड हुए थे। उस वक्त चुंगी खत्म होने के कारण सारे इंस्पेक्टर लाइसेंस ब्रांच में लगाए गए थे। इस वजह से उस वक्त ट्रेड लाइसेंस की गिनती में बढ़ोतरी दर्ज हुई। वहीं, बाद में इन इंस्पेक्टरों को अन्य विभागों में तैनात कर दिया गया।
निगम के सेनेटरी इंस्पेक्टरों को भी ट्रेड लाइसेंस रजिस्ट्रेशन का काम सौंपा गया है। वहीं, शहर की सफाई व्यवस्था के प्रबंधन में व्यस्त होने के कारण वह इस तरफ ज्यादा ध्यान नहीं दे पा रहे। मौजूदा समय में ट्रेड लाइसेंस विभाग में दो इंस्पेक्टर ही काम कर रहे हैं और यहां कोई क्लर्क नहीं है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।