Pahalgam Attack: पंजाब में मुसलमानों ने काली पट्टी पहनकर पढ़ी नमाज, आखिर क्यों सड़कों पर चिपकाए गए पाकिस्तानी झंडे?
Pahalga Terror Attack Update जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के विरोध में पंजाब में प्रदर्शन जारी हैं। मुस्लिम समुदाय ने भी कई जिलों में पाक ...और पढ़ें

जागरण टीम, जालंधर। जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में आतंकी हमले के बाद लोगों में आक्रोश बढ़ता जा रहा है। शुक्रवार को तीसरे दिन भी राज्य भर में अलग-अलग संगठनों ने प्रदर्शन किए। रोष मार्च निकाले गए। इस दौरान पाकिस्तान व आतंकवाद का पुतला भी जलाया।
शाम को अमृतसर, पठानकोट, रूपनगर, नंगल, फिरोजपुर, फाजिल्का में कैंडल मार्च भी निकाले गए। दूसरी तरफ सीमावर्ती जिलों पठानकोट, गुरदासपुर, अमृतसर, फिरोजपुर व फाजिल्का में सुरक्षा को लेकर अलर्ट है। पुलिस नाकों पर हर आने-जाने वालों की तलाशी ले रही है।
पठानकोट जिले के सीमावर्ती क्षेत्र में पुलिस हाई अलर्ट पर है। सीमवर्ती क्षेत्रों विशेष तलाशी अभियान चलाया जा रहा है। स्थानीय लोगों से अपील भी गई है कि यदि कोई संदिग्ध व्यक्ति दिखाई तो इसकी सूचना तत्काल पुलिस को दें। पुलिस ने शहर के एंट्री प्वाइंटों पर 24 घंटे नाकेबंदी कर वाहनों की जांच क रही है।
एसएसपी दलजिंदर सिंह ढिल्लों ने कहा कि पठानकोट एक संवेदनशील और सीमांत क्षेत्र है। यहां एयरबेस पर भी हमला हो चुका है। हमले के विरोध में आज अमृतसर बंद रखने का भी ऐलान किया गया है।
मुसलमानों ने काली पट्टियां बाध नमाज पढ़ी
पहलगाम में आतंकी हमले के विरोध में शुक्रवार को मुस्लिमों ने राज्य के आठ जिलों जालंधर, मोगा, पठानकोट, गुरदासपुर, लुधियाना, बठिंडा, नवांशहर व होशियारपुर में पाकिस्तान के खिलाफ प्रदर्शन किया।
लुधियाना सहित कई जिलों में हाथ में काली पट्टियां बांध कर नमाज भी पढ़ी। पंजाब के शाही इमाम व मजलिस अहरार इस्लाम हिंद के राष्ट्रीय अध्यक्ष मौलाना मुहम्मद उस्मान रहमानी लुधियानवी ने कहा आतंकी हमले ने करोड़ों दिलों को जख्मी किया है।
सड़क पर चिपके पाकिस्तान के झंडे
पटियाला के सनौरी अड्डा इलाके में सड़क पर चिपके झंडे शुक्रवार को खूब चर्चा का विषय बने रहे। पहलगाम में हुए आतंकी हमले के रोष में किसी ने सड़क पर पाकिस्तान के झंडे चिपका दिए।
स्थानीय लोगों के अनुसार, सड़क पर लगे पाकिस्तानी झंडों को देखकर कई लोग हैरान रह गए, जबकि कुछ ने इन्हें पैरों तले कुचलकर अपना आक्रोश जताया। इस दौरान कई लोग झंडों के साथ फोटो और वीडियो बनाते हुए भी नजर आए, जो इंटरनेट मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहे हैं।
इस बात का पता भी नहीं चल सका कि पाकिस्तान के झंडे सड़क पर चिपकाए किसने हैं। बता दें कि आतंकी हमले के बाद लोगों में काफी रोष है और हर व्यक्ति अपने अपने ढंग से रोष जाहिर कर रहा है। वहीं कर्नाटक के कालबुरगी में रोड पर पाकिस्तान के झंडे वाले स्टिकर रख प्रदर्शन करने वाले बजरंग दल के छह सदस्यों को काबू किया है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।