Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अमृतसर से मुंबई जा रही गोल्डन टेंपल एक्सप्रेस से तीन टन गोमांस जब्त, लगेज बोगी में रखा था मांस

    Updated: Sun, 04 May 2025 11:14 AM (IST)

    अमृतसर से मुंबई जा रही गोल्डन टेंपल एक्सप्रेस में तीन क्विंटल गोमांस बरामद किया गया है। गोमांस होने की पुष्टि होने के बाद इस मामले में दो लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। यह एफआईआर पार्सल भेजने वाले और पार्सल प्राप्त करने वाले खिलाफ दर्ज की गई है। पुलिस के मुताबिक इन दोनों की पहचान विजय सिंह और जफर शब्बीर के रूप में हुई है।

    Hero Image
    वडोदरा में पुलिस द्वारा जब्त किया गया गोमांस

     जागरण संवाददाता, अमृतसर। एक चौंकाने वाले घटनाक्रम में, अमृतसर से चलने वाली गोल्डन टेम्पल एक्सप्रेस से मुंबई भेजा गया तीन टन गोमांस (1283 किलो) गुजरात के वड़ोदरा रेलवे स्टेशन पर पकड़ा गया।

    यह गोमांस 16 पार्सलों में अमृतसर के किसी विजय सिंह नामक व्यक्ति ने बाकायदा ट्रेन में बुकिंग करवाकर मुंबई के किसी जफर शब्बीर को भिजवाया था।

    लगेज बोगी में छिपाकर रखा गया था बीफ

    संयुक्त गोरक्षक सेवा दल पंजाब के गुरप्रीत सिंह ने गुजरात की गोसेवक नेहा पटेल को गोमांस अमृतसर से मुंबई भेजे जाने की जानकारी दी थी। 30 अप्रैल को नेहा पटेल ने वड़ोदरा की जीआरपी को ट्रेन से गोमांस ले जाए जाने की सूचना दी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गोल्डन टेम्पल एक्सप्रेस जब वड़ोदरा रेलवे स्टेशन पहुंची तो नेहा पटेल पुलिस फोर्स के साथ प्लेटफार्म पर मौजूद थीं। ट्रेन की जिस लगेज बोगी में बीफ छुपाकर रखा गया था, वह ट्रेन के सात मिनट के स्टापेज में खोली नहीं जा सकी।

    गोमांस जब्त, एफआईआर दर्ज

    नेहा पटेल के दवाब व जीआरपी वड़ोदरा के प्रयास से ट्रेन आधे घंटे तक रोककर बड़ी कठिनाई से बोगी खोली गई तो अंदर से तीन टन बीफ बरामद हुआ जिसे ट्रेन से वडोदरा में उतारकर जब्त कर लिया गया और एफआइआर दर्ज कर ली गई। बरामद मांस की लैब रिपोर्ट शनिवार को आ गई जिसमें यह पुष्टि हुई कि तीन टन मांस गोमांस ही है।

    गोमांस भेजनेवाले और पार्सल प्राप्तकर्ता के खिलाफ मामला दर्ज

    पश्चिमी रेलवे वडोदरा की पुलिस अधीक्षक सरोज कुमारी ने बताया कि ट्रेन से जब्त गोमांस का पार्सल भेजने वाले विजय सिंह व पार्सल प्राप्त करने वाले जफर शब्बीर के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।

    यह भी पढ़ें- कांग्रेस समर्थक आढ़ती की गोली मारकर की हत्या, दो महीने से रंगदारी के लिए दे रहे थे धमकी; पढ़ें पूरा मामला