कांग्रेस समर्थक आढ़ती की गोली मारकर की हत्या, दो महीने से रंगदारी के लिए दे रहे थे धमकी; पढ़ें पूरा मामला
तरनतारन के दुबली गांव में शनिवार सुबह नकाबपोश बाइक सवार ने कांग्रेस समर्थक आढ़ती जसवंत सिंह बिट्टू की गोली मारकर हत्या कर दी। बिट्टू को दो महीने से गैंगस्टर 35 लाख की रंगदारी के लिए धमका रहे थे। पुलिस को शिकायत के बावजूद कोई कार्रवाई नहीं हुई। एसएसपी ने कहा कि सीसीटीवी फुटेज और स्वजनों के बयानों के आधार पर आरोपितों की तलाश जारी है।
जागरण संवाददाता, तरनतारन। पट्टी के गांव दुबली में शनिवार सुबह सात बजे दुकान पर बैठे कांग्रेस पार्टी समर्थक एक आढ़ती की बाइक सवार नकाबपोश युवक ने तीन गोलियां मारकर हत्या कर दी। 50 वर्षीय जसवंत सिंह उर्फ बिट्टू को दो महीने से गैंगस्टर 35 लाख की रंगदारी देने के लिए धमकियां दे रहे थे।
इसको लेकर कई बार पुलिस को शिकायत भी की गई थी लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की गई। हैरानी की बात यह है कि वारदात के 35 मिनट बाद थाना सदर पट्टी प्रभारी इंस्पेक्टर गुरचरन सिंह टीम के साथ घटनास्थल पर पहुंचे।
सेना से सेवानिवृत्त थे जसवंत सिंह
जसवंत सिंह बिट्टू सेना से सेवानिवृत्त होकर गांव कोट बुड्ढा व दुबली में आढ़त का काम करने लगे। कांग्रेस पार्टी के जिला अध्यक्ष एवं पट्टी के पूर्व विधायक हरमिंदर सिंह गिल के करीबी बिट्टू ने गांव दुबली स्थित अपने घर के बाहर पेस्टिसाइड की दुकान खोल रखी थी। रोजाना की तरह शनिवार की सुबह सात बजे वह दुकान खोलकर बैठे थे। इतनी देर में पल्सर बाइक एक युवक दुकान पर आया। युवक ने कपड़े से चेहरा ढका था।
छाती पर गोली लगने से हुई मौत
एसएसपी अभिमन्यु राणा ने बताया कि स्वजनों के बयान दर्ज कर आरोपितों का सुराग लगाया जा रहा है। बाइक लगाते ही आरोपित ने अपना पिस्तौल निकाला और बिट्टू पर गोलियां दागनी शुरू कर दीं। छाती पर तीन गोलियां लगने से बिट्टू की मौके पर ही मौत हो गई।
वारदात को अंजाम देकर आरोपित बाइक पर फरार हो गए। बताया जा रहा है कि कांग्रेस समर्थक जसवंत सिंह बिट्टू ने अपनी कमाई से बड़ी बेटी अर्शप्रीत कौर को कनाडा भेजना चाहता था।
गिल व कैरों ने कानून-व्यवस्था पर उठाए सवाल
जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष व हलका पट्टी के पूर्व विधायक हरमिंदर सिंह गिल ने कहा कि मेहनती परिवार से संबंधित बिट्टू को रंगदारी के लिए लगातार धमकाया जा रहा था। अगर पुलिस प्रशासन ने अपनी जिम्मेदारी सही ढंग से निभाई होती तो आज यह घटना नहीं होती।
वहीं पूर्व मंत्री आदेश प्रताप सिंह कैरों ने कहा कि पट्टी इलाके में प्रत्येक दिन हत्याएं व रंगदारी की घटनाएं सामने आ रही हैं। कानून-व्यवस्था नाम की कोई चीज नहीं है।
आरोपित जल्द पुलिस की गिरफ्त में होंगे: एसपी
एसपी (आई) अजयराज सिंह व डीएसपी लवकेश कुमार ने वारादत स्थल पर पहुंचकर कहा कि दुकान के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज कब्जे में लेकर हमलावर की पहचान शुरू कर दी गई है। एसपी अजयराज सिंह ने दावा किया कि पारिवारिक सदस्यों के बयानों के आधार पर तीन लोगों को राउंडअप किया गया है। आरोपित जल्द पुलिस की गिरफ्त में होंगे। रंगदारी के मामले में अभी जांच जारी है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।