Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जिन पुलिसकर्मियों ने दो साल पहले किया था गिरफ्तार, जमानत पर छूटते ही आरोपी ने उन्हीं पर कर दिया हमला

    Updated: Mon, 04 Nov 2024 01:45 PM (IST)

    पंजाब (Punjab Crime) के अमृतसर में पुलिस पर हमले की खबर सामने आई है। आनंद विहार इलाके में गश्त कर रहे हेड कांस्टेबल सुखराज सिंह और सिपाही हरविंदर सिंह ...और पढ़ें

    Hero Image
    जमानत पर छूटे हत्या के आरोपित ने पुलिस टीम पर किया हमला। प्रतिकात्मक तस्वीर

    जागरण संवाददाता, अमृतसर। अमृतसर थाना सदर के तहत आते आनंद विहार इलाके में शुक्रवार रात गश्त कर रहे हेड कांस्टेबल सुखराज सिंह और सिपाही हरविंदर सिंह पर हत्या के प्रयास के आरोपित ने परिवार समेत हमला कर दिया।

    हेड कांस्टेबल सुखराज के बयान पर आनंद विहार निवासी लवप्रीत, उसके बहनोई प्रभजदीप सिंह, मां राजविंदर कौर, बहन मंदीप और पिता निर्मल सिंह पर केस दर्ज कर लिया है।

    किसी तरह जान बचाकर भागे सिपाही

    हेड कांस्टेबल सुखराज सिंह ने बताया कि दीपावली की रात वह कांस्टेबल हरविंदर सिंह के साथ बाइक पर इलाके में गश्त कर रहे थे। इस बीच वह आनंद विहार आरोपितों के घर के पास से निकले थे। उक्त सभी आरोपित घर से बाहर रुके हुए थे। आरोपित लवप्रीत की मां राजविंदर कौर ने दोनों पुलिसकर्मियों को देखकर बेटे को कहा कि वह दोनों को काबू कर ले।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यह भी पढ़ें- शिवसेना नेताओं के घर पेट्रोल बम फेंकने की इस संगठन ने ली जिम्मेदारी, पाकिस्तान से भी जुड़ा कनेक्शन

    दोनों पुलिसकर्मियों ने दो साल पहले गुलशन कुमार की हत्या के मामले में लवप्रीत को गिरफ्तार किया था। अब लवप्रीत जमानत पर आया था। मां की आवाज सुनकर आरोपित ने दोनों को घेर लिया और बाइक से नीचे गिरा लिया। सारे परिवार ने उसे जमीन पर गिरा लिया और लात-घूसों से पीटा। साथी सिपाही ने बीच बचाव किया और जान बचाकर वहां से भागे।

    वकील पर हमला कर पिस्तौल और सोने का कड़ा छीना

    वहीं, एक दूसरे मामले में वकील पर हमला कर आरोपितों ने पिस्तौल और सोने का कड़ा छीन लिया है। दरअसल, रंजीत एवेन्यू थाने के तहत आते स्कोच बैरल रेस्टोरेंट के नीचे कुछ लोगों ने वकील दिपुल नेगी पर शुक्रवार रात हमला कर दिया। तेजधार हथियार और सोडे की बोतलों से किए गए हमले में वकील को मामूली चोटें लगी हैं। पीड़ित ने बताया कि भागते समय आरोपित उनकी लाइसेंसी पिस्तौल, चार कारतूस और सोने का कड़ा छीनकर फरार हो गए।

    घटना के बारे में पता चलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई। एएसआई गुरभेज सिंह ने बताया कि मामले की जांच के बाद मजीठा थाने के अधीन आते नाग कलां गांव निवासी कंवर नौनिहाल सिंह, अंग्रेज सिंह और उनके छह साथियों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है। मजीठा रोड स्थित न्यू ग्रीन फील्ड एवेन्यू निवासी दिपुल नेगी ने पुलिस को बताया कि आरोपितों का उनके साथ पुराना विवाद है।

    आरोपितों ने सोडे के बोतल से किया हमला

    दो साल पहले भी कोर्ट में किसी केस की पैरवी के दौरान आरोपितों ने उनके साथ झगड़ा किया था। इस बाबत उन्होंने संबंधित थाने में शिकायत भी दी थी। अब वह रंजिश रखे हुए थे। शुक्रवार रात वह पिता विक्रम नेगी व दोस्त दमनप्रीत के साथ रेस्टोरेंट के नीचे खड़े थे। इस बीच पिता और दोस्त चले गए। आरोपितों ने उसे अकेला देखा और गाली गलौज करने लगे।

    देखते ही देखते आरोपितों ने उनके सिर पर सोडे की बोतल से हमला कर दिया। जब वह अपना बचाव करने लगे तो अन्य आरोपितों ने तेजधार हथियारों से हमला कर उन्हें जख्मी कर दिया। भागते समय आरोपित उनकी लाइसेंसी पिस्तौल, चार कारतूस और सोने का कड़ा लेकर फरार हो गए। घटना के पिता और दोस्त जब मौका-ए-वारदात पर पहुंचे तो उन्हें अस्पताल में दाखिल करवाया गया।

    यह भी पढ़ें- निहंग ने तलवार घोंपकर चाचा की कर दी हत्या, बचाने आए चार लोगों को किया घायल; थाना पहुंचकर बोला- मेरी मां को दी थी गाली