निहंग ने तलवार घोंपकर चाचा की कर दी हत्या, बचाने आए चार लोगों को किया घायल; थाना पहुंचकर बोला- मेरी मां को दी थी गाली
लुधियाना में एक निहंग ने अपने चाचा की तलवार से हत्या कर दी और चार लोगों को घायल कर दिया। आरोपी का आरोप है कि उसके चाचा ने उसकी मां को गालियां दी थीं। रविवार सुबह 10 बजे ज्योति निर्मल के घर के बाहर आकर गाली-गलौज करने लगा। उसका आरोप था कि निर्मल ने शराब के नशे में उसकी मां को गालियां दी हैं।

जागरण संवाददाता, लुधियाना। एक और निहंग ने उग्र रूप धारण करके तलवार घुमाई और अपने चाचा की हत्या कर दी तथा उसे बचाने आए चार लोगों को घायल कर दिया। मारा गया निर्मल सिंह निहंग जतिंदर उर्फ ज्योति के भाई का पड़ोसी था। घटना लुधियाना के शिमलापुरी की टेढ़ी रोड स्थित सूरज नगर इलाके की है।
पुलिस के अनुसार निर्मल सिंह लकड़ी का काम करता था। उसके दो बेटे व दो बेटियां हैं। उनके पड़ोस में ही निहंग ज्योति का भाई रहता है। पुलिस को लोगों ने बताया कि निर्मल ज्योति का चाचा लगता था। ज्योति गांव संगोवाल में रहता है जो अपने भाई के घर आया हुआ था।
रविवार सुबह 10 बजे ज्योति निर्मल के घर के बाहर आकर गाली-गलौज करने लगा। उसका आरोप था कि निर्मल ने शराब के नशे में उसकी मां को गालियां दी हैं।
'शराब पीकर घर के दरवाजे पर करता है पेशाब'
निर्मल शिकायत कर रहा था कि ज्योति का भाई शराब पीकर उनके घर के दरवाजे पर पेशाब करता है। इसी बात को लेकर दोनों पक्षों में कहा-सुनी हो गई। इसी के दौरान निहंग ने पीछे से आकर निर्मल की पीठ में तलवार घुसा दी जो आरपार हो गई।
उसके बाद उसने तलवार घुमाना शुरू कर दी और जो भी सामने आता गया, वो उससे कटता गया। तलवार की चपेट में आकर निर्मल सिंह के अलावा विजय, विश्वजीत, बलजिंदर व मंजीत बाबा गंभीर रूप से घायल हो गए जिन्हें सिविल अस्पताल ले जाया गया परंतु 50 वर्षीय निर्मल की रास्ते में मौत हो गई।
जबकि दो घायलों को पीजीआइ भेजा गया और दो को निजी अस्पताल में इलाज के बाद छुट्टी दे दी गई।
खुद थाने पहुंचा निहंग
इस खूनी झड़प की जानकारी मिलने पर जब पुलिस मौके पर पहुंची, तब तक निहंग फरार हो चुका था। परिवार का आरोप है कि निहंग के साथ उसके तीन से चार साथी और थे। बताया जाता है कि मौके से फरार होने के कुछ घंटों बाद निहंग खुद ही थाने पहुंच गया और वहां उसने अपना जुर्म कबूल लिया।
उसने पुलिस के सामने कहा कि निर्मल ने उसकी मां को गालियां दी थीं, इस बात का उसे गुस्सा था लेकिन पुलिस ने इसकी पुष्टि नहीं की।
निहंग पर नशा बेचने का आरोप
पुलिस के अनुसार आरोपित को शीघ्र ही काबू कर लिया जाएगा। कुछ दिन पहले ही निहंग बना था ज्योति, निर्मल पर पर्चा भी करवाया था लोगों ने बताया कि आरोपित ज्योति एक फैक्टरी में नौकरी करता है। कुछ दिन पहले ही उसने निहंग का बाना पहना है। इससे पहले वह साधारण कपड़ों में रहता था।
निहंग के भाई ने 2023 में निर्मल के खिलाफ मारपीट की धाराओं में पर्चा दर्ज करवाया था। निर्मल के परिवार ने निहंग पर नशा बेचने का भी आरोप लगाया है। कुछ लोगों ने इस विवाद का कारण बाइक की पार्किंग को बताया लेकिन पुलिस ने इसकी पुष्टि नहीं की।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।