Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Pilibhit Encounter: तरनतारन में ब्रिटिश सैनिक के घर NIA का छापा, पीलीभीत में मारे गए आतंकियों से जुड़े हैं तार

    Updated: Wed, 25 Dec 2024 09:26 AM (IST)

    Pilibhit Encounter उत्तर प्रदेश के पीलीभीत में मारे गए आतंकियों के तार तरनतारन के जगजीत सिंह से जुड़े हैं। जगजीत ब्रिटिश सेना में तैनात है और खालिस्तान जिंदाबाद फोर्स (केजेडएफ) के प्रमुख आतंकी रंजीत सिंह नीटा का माड्यूल है। एनआईए ने जगजीत के घर दबिश दी और उसके परिवार से पूछताछ की। इस मामले की उच्च स्तरीय जांच चल रही है।

    Hero Image
    ब्रिटिश सेना में तैनात है तरनतारन का जगजीत सिंह

    धर्मबीर सिंह मल्हार, तरनतारन। ब्रिटिश सेना में तैनात तरनतारन के गांव मियांपुर के जगजीत सिंह के संबंध उत्तर प्रदेश के पीलीभीत में मारे गए आतंकियों से हैं। मंगलवार सुबह एनआईए की टीम ने उसके घर दबिश दी और माता-पिता से पूछताछ की। टीम ने थाना सराय अमानत खां में जगजीत के परिवार की पृष्ठभूमि की जानकारी भी ली।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जगजीत सिंह खालिस्तान जिंदाबाद फोर्स (केजेडएफ) के प्रमुख आतंकी रंजीत सिंह नीटा का माड्यूल है। एसपी (आई) अजयराज सिंह ने कहा कि जगजीत के परिवार का रिकॉर्ड खंगाला जा रहा है। वहीं, मामले की उच्च स्तरीय जांच चल रही है।

    सेना में रह चुके हैं इसके पिता और दादा

    जगजीत के पिता जोगिंदर सिंह और दादा सेना में सेवाएं दे चुके हैं। बड़ा भाई गुरजीत सिंह भी सेना में राजस्थान में तैनात है। जोगिंदर सिंह ने बताया कि दस वर्ष पहले छोटा बेटा जगजीत स्टडी वीजा पर ब्रिटेन गया था। वहां साफ्ट इंजीनियर की पढ़ाई कर डिप्लोमा किया। फिर ब्रिटिश सेना में भर्ती हो गया। अफगानिस्तान के साथ लड़ाई में भी हिस्सा लिया था। आठ वर्ष पहले ही अंतरजातीय विवाह करने पर उसे बेदखल कर दिया था।

    यह भी पढ़ें- 'हमें शव नहीं दिखाए..', यूपी के पीलीभीत में एनकाउंटर में मारे गए आतंकी के माता-पिता ने क्या कहा?

    मुठभेड़ से बौखलाए आतंकी पन्नू व नीटा ने दी धमकी

    पीलीभीत मुठभेड़ में तीन आतंकियों के ढेर होने से बौखलाए खालिस्तानी आतंकी गुरवंत सिंह पन्नू व पाकिस्तान में छिपे आतंकी रंजीत सिंह नीटा ने बदला लेने की धमकी दी है। मंगलवार को पन्नू ने वीडियो प्रसारित किया, जिसमें वह मुठभेड़ का बदला महाकुंभ में लेने की बात कह रहा है।

    उसने पीएम मोदी व उप्र के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को अपशब्द भी कहे। पन्नू मारे गए आतंकियों के स्वजन को पांच-पांच लाख रुपये देने की भी बात कह रहा है। नीटा ने भी उप्र के सीएम योगी, उप्र पुलिस, पंजाब पुलिस व भारतीय एजेंसियों को धमकी दी है।

    पाकिस्तान में छिपा है नीटा

    पाकिस्तान में छिपा बैठा प्रतिबंधित आतंकी समूह खालिस्तान जिंदाबाद फोर्स (केजेडएफ) का सरगना रणजीत सिंह उर्फ नीटा कश्मीरी व खालिस्तानी आतंकी संगठनों के बीच की अहम कड़ी बनकर आतंकवाद व राष्ट्र विरोधी गतिविधियों को शह देने में लगा है। पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी आइएसआई उसका इस्तेमाल सीमा पार से हथियारों व नशीले पदार्थों की तस्करी के लिए कर रही है।

    गुरदासपुर में पुलिस चौकी पर हमले में शामिल तीन खालीस्तानी आतंकियों के सोमवार को उत्तर प्रदेश के पीलीभीत में एक मुठभेड़ में मारे जाने और उनसे बरामद हथियारों के बाद नीटा का नाम फिर सुर्खियों में आया है। नीटा मूल रूप से जम्मू के आरएसपुरा के सिंबल कैप क्षेत्र का रहने वाला है।

    यह भी पढ़ें- पंजाब में बने फर्जी आधार कार्ड से होटल में रुके थे आतंकी, इस छोटी सी गलती से पकड़ा गया सच