Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Amritsar News: आतंकी रोडे का साथी परमजीत सिंह विदेश भागने की था फिराक में, अमृतसर एयरपोर्ट से हुआ गिरफ्तार

    By Jagran NewsEdited By: Shoyeb Ahmed
    Updated: Tue, 05 Dec 2023 02:58 PM (IST)

    स्टेट स्पैशल आप्रेशन सेल की टीम ने मंगलवार को आतंकी लखबीर सिंह रोडे के साथी परमजीत सिंह उर्फ पंजाब सिंह उर्फ डाडी को श्री गुरु रामदास जी अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट से गिरफ्तार किया है और वह विदेश भागने की फिराक में था। आरोपित इंटरनेशनल सिख यूथ फैडरेशन संगठन से भी जुड़ा हुआ था। पंजाब पुलिस की तरफ से उसके खिलाफ एलओसी नोटिस भी जारी हो चुका है।

    Hero Image
    आतंकी रोडे के साथी परमजीत सिंह उर्फ डाडा पुलिस ने किया गिरफ्तार (फाइल फोटो)

    जागरण संवाददाता, अमृतसर। स्टेट स्पैशल ऑप्रेशन सेल (State Operation Cell) की टीम ने आतंकी लखबीर सिंह रोडे (Lakhbir Singh Rode) के साथी परमजीत सिंह उर्फ पंजाब सिंह उर्फ डाडी (Paramjeet Singh aka Dadi) को श्री गुरु रामदास जी अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट से गिरफ्तार किया है। वह जाली कागजात तैयार करके नाम बदलकर विदेश भागने की फिराक में था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पंजाब पुलिस ने जारी किया एलओसी

    पंजाब पुलिस की तरफ से उसके खिलाफ एलओसी (LOC) भी जारी हो चुका है। पकड़े गए आरोपित की जानकारी डीजीपी गौरव यादव ने एक्स पर शेयर की। उन्होंने कहा कि आरोपित इंटरनेशनल सिख यूथ फैडरेशन (आइएसवाइएफ) के साथ जुड़ा हुआ था।

    इस संगठन को लखबीर सिंह रोडे लीड करता था। परमजीत सिंह इस संगठन के लिए फंड व अन्य जरूरी सहायता प्रदान करता था।

    ये भी पढे़ं- पटियाला की सेंट्रल जेल में बंद बलवंत सिंह राजोआणा ने शुरू की भूख हड़ताल, जेल अथॉरिटी ने खाने के लिए किया आग्रह

    डाडी ने किए थे कई प्लान तैयार

    उन्होंने कहा कि डाडी ने आतंकी गतिविधियों की कई प्लानिंग भी की थी। जिसे लेकर पंजाब की खुफियां एजेंसियां परमजीत डाडी से पूछताछ कर रही है। उन्होंने कहा कि इनके बाकी का नेटवर्क पता लगाने के लिए जांच की जा रही है और इनसे कई खुलासे होने की संभावना है।

    उल्लेखनीय है कि खालिस्तान लिब्रेशन फोर्स के आतंकी लखबीर सिंह रोडे की पाकिस्तान में हार्ट अटैक से मौत हो गई है। जिसके पश्चात केएलएफ संगठन के गुर्गे एक्टिव हो गए है और वह पंजाब में किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने की फिराक में है।

    ये भी पढ़ें- खुशी! पाकिस्तान की बेटी 'जावरिया खानम' बहू बनने के लिए पहुंची भारत, जनवरी के पहले सप्ताह में करेंगी शादी