Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    फोन कर मांगी रंगदारी, इनकार करने चलवाई गोलियां; तरनतारन में बब्बर खालसा इंटरनेशनल के आतंकियों की दहशत

    Updated: Tue, 13 Aug 2024 01:52 PM (IST)

    पंजाब के तरनतारन जिले में बब्बर खालसा इंटरनेशनल के आतंकी लखबीर सिंह हरिके और उसके गैंग के लोग लगातार फोन करके रंगदारी मांग रहे हैं। इनकी दहशत लगातार बढ़ती जा रही है। ऐसे में तरनतारन जिले में कानून और व्यवस्था पर भी सवाल खड़े हो रहे हैं। तरनतारन के एसएसपी ने कहा है कि किसी को भी इन आतंकियों से डरने की जरूरत नहीं है।

    Hero Image
    बब्बर खालसा इंटरनेशनल के आतंकी फोन पर मांग रहे रंगदारी (फाइल फोटो)

    धर्मवीर सिंह मल्हार, तरनतारन। कनाडा में बैठ कर पंजाब व अन्य राज्यों में आतंकवादी वारदातों को अंजाम दिलवाने वाले बब्बर खालसा इंटरनेशनल के आतंकी लखबीर सिंह हरिके, उसके साथी जैसल चंबल व प्रभ दासूवाल की दहशत लगातार बढ़ रही है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    व्यापारियों से उक्त गिरोह द्वारा लाखों की रंगदारी मांगी जा रही है। न देने पर उनके घरों पर गोलियां चलाने का सिलसिला शुरू हो गया है, जिसके चलते पुलिस की कारगुजारी पर सवाल उठने लगे हैं।

    जिले में सोमवार को ऐसे तीन मामले सामने आए, जिनके मद्देनजर थाना सदर तरनतारन में दो व थाना वल्टोहा में एक एफआईआर दर्ज की गई है। एसएसपी गौरव तूरा का दावा है कि कानून व्यवस्था पूरी तरह से नियंत्रण में है और किसी को ऐसे अपराधियों से डरने की जरूरत नहीं है।

    जश्नप्रीत सिंह को दी जान से मारने की धमकी

    बाठ रोड स्थित गली मियांवाली निवासी जश्नप्रीत सिंह ने बताया कि उनके पिता जतिंदर सिंह होम्योपैथी डॉक्टर है। उसके घर में क्लीनिक है। एक अगस्त को उसके वाट्सऐप मोबाइल नंबर 8837639139 पर 351922255452 से कॉल आई।

    कॉल करने वाले ने कहा कि मैं लखबीर सिंह हरिके बोल रहा हूं। उसने चालीस लाख की रंगदारी मांगी। जश्नप्रीत सिंह ने रंगदारी देने से मना कर दिया। 2 अगस्त को इसी नंबर से दोबारा फोन पर धमकी मिली कि अगर पैसे न दिए तो जान से मार दिया जाएगा।

    9 अगस्त को घर पर चली गोलियां

    8 अगस्त को जश्नप्रीत सिंह के मोबाइल पर नंबर 601169446106 से फोन आया और फोन करने वाले ने कहा कि वह जग्गू भगवानपुरिया का भाई बोल रहा है। आप उन्हें रंगदारी मत देना। 9 अगस्त को सुबह साढ़े ग्यारह बजे स्पलेंडर मोटरसाइकिल पर सवार दो युवक और उनके घर पर गोलियां चलाने लगे।

    अगले दिन दस अगस्त को जश्न के मोबाइल पर फोन आया। फोन करने वाले ने कहा कि वह जैसल बोल रहा हूं। इन दिनों अमेरिका में रह रहा हूं। जैसल ने जश्नप्रीत को कहा है कि बार बार मांगने पर आप रंगदारी नहीं दे रहे। ऐसे में आपके घर पर गोलियां चलाई गई हैं, अगर पैसे न दिए तो परिवाार को जान से मार दिया जाएगा।

    जैसल चंबल ने 50 लाख की मांगी रंगदारी

    जम्मू कश्मीर राजस्थान राष्ट्रीय राजमार्ग स्थित गांव पिद्दी निवासी विधवा महिला गुरपिंदर कौर के लड़के परमिंदर सिंह से पचास लाख की रंगदारी मांगी गई। यह राशि बब्बर खालसा इंटरनेशनल के आतंकी जैसल चंबल ने फोन पर मांगी। थाना सदर की पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है।

    गुरपिंदर कौर ने बताया कि उसके पति दिलबाग सिंह की मौत हो चुकी है और अपने बेटे परमिंदर सिंह के साथ खेती बाड़ी करती है। परमिंदर सिंह के मोबाइल नंबर 32466132132 पर 447887163581 से फोन आया और उसने कहा कि मैं जैसल चंबल बोल रहा हूं, मुझे पचास लाख की रंगदारी चाहिए।

    रंगदारी नहीं दी तो परिवार को जान से मार देंगे। परमिंदर ने रंगदार देने से मना कर दिया। बार बार फोन आए, पर परमिंदर ने फोन नहीं उठाया। दस अगस्त की रात ग्यारह बजे परमिंदर सिंह का परिवार रात का खाना खाकर छत पर टहल रहा था, जिस दौरान एक युवक ने घर पर गोलियां चलाईं।

    उसने दो पिस्टल पकड़े थे। दोनों पिस्टलों से चार राउंड फायर किए। गोलियां घर पर लगीं। गुरपिंदर कौर ने बताया कि उसने परिवार के साथ छत पर लेटकर जान बचाई। बाद में पुलिस को सूचित किया। जैसल चंबल ने दोबारा फोन करके कहा कि मैंने तुम्हारे घर पर गोलियां चलवाई हैं। अगर रंगदारी नहीं दी तो परिवार को जान से मार देंगे।

    थाना सदर पुलिस ने मौके पर 32 बोर के चार खाली कारतूस बरामद किए। इस बाबत जैसल व उसके दो अज्ञात साथियों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।

    यह भी पढ़ें- Punjab News: पंजाब में घुसपैठ की कोशिश नाकाम, BSF ने भारत-पाक सीमा पर पाकिस्तानी घुसपैठिए को किया ढेर

    डिब्बीपुरा निवासी अमनदीप को भी मिली धमकी

    थाना वल्टोहा के गांव डिब्बीपुरा निवासी किराने की दुकान चलाते अमनदीप कुमार के बयानों पर पुलिस ने आतंकी संगठन से गुर्गे प्रभ दासूवाल व उसके दो अज्ञात साथियों के खिलाफ केस दर्ज किया है। अमनदीप कुमार ने बताया कि सोमवार की दोपहर को वह अपने गुरु नानक मोदी खाना के बाहर मौजूद था, जहां पर दो अज्ञात युवक आए और गोलियां चलाने लगे।

    अमनदीप कुमार ने बताया कि दो दिन पहले उसके मोबाइल नंबर 7696680413 पर 351927984717 से फोन आया था। फोन करने वाले अपना नाम प्रभ दासूवाल बताते हुए दस लाख की रंगदारी मांगी थी।

    घटना की जानकारी मिलने पर थाना वल्टोहा पुलिस मौके पर पहुंची और अमनदीप कुमार के बयानों पर प्रभ दासूवाल व उसके दो अज्ञात साथियों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया।

    यह भी पढ़ें- Ludhiana News: टैक्सी ड्राइवर का साथी ही निकला हत्यारा, पुलिस ने 32 घंटे में ही सुलझाई हत्या की गुत्थी

    comedy show banner
    comedy show banner