Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Sukhbir Singh Badal Attack: आतंकी चौड़ा की मोबाइल लोकेशन ने बढ़ाई पुलिस की चिंता, पाकिस्तान से कनेक्शन का शक

    आतंकी नारायण सिंह चौड़ा की मोबाइल लोकेशन कई बार पाकिस्तान सीमा के पास मिली है जिससे पुलिस को संदेह है कि वह हथियारों की खेप मंगवाने के लिए पाकिस्तान जाता था। चौड़ा पर 31 मामले दर्ज हैं और उसके पाकिस्तानी तस्करों से संबंध होने का भी शक है। पुलिस ने उसे 8 दिन के रिमांड पर लिया है और मामले की जांच कर रही है।

    By naveen rajput Edited By: Prince Sharma Updated: Wed, 11 Dec 2024 06:46 PM (IST)
    Hero Image
    Sukhbir Singh Badal Attacked: Khalistan Terror Link To 'Kill ...

    नवीन राजपूत, अमृतसर। पूर्व डिप्टी सीएम सुखबीर सिंह बादल पर हत्या प्रयास के आरोप में गोली चलाने वाले आतंकी नारायण सिंह चौड़ा की मोबाइल लोकेशन कई बार पाकिस्तान सीमा के पास मिली है।

    जब पुलिस ने आरोपित की मोबाइल लोकेशन और कॉल डिटेल्स निकलवाई तो पुलिस के सामने कई राज खुलने लगे। पता चला है कि चार दिसंबर की गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने आतंकी नारायण सिंह का मोबाइल नौ दिसंबर को किसी अन्य ठिकाने से बरामद किया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वारदात से पहले की थी रेकी

    जांच के दौरान पता चला है कि नारायण सिंह चौड़ा ने अपने तीन साथियों के साथ श्री हरि मंदिर साहिब में घटना से तीन दिन पहले खासी रेकी की भी थी। इस दौरान उसका एक धर्म सिंह भी उसके साथ ही था। जो अभी फरार चल रहा है।

    मामले में पुलिस वारदात में इस्तेमाल की गई आतंकी की तरफ से पिस्तौल का भी अभी पता नहीं लगा सकी है कि यह पिस्तौल आरोपित को किसने मुहैया करवाया था। फिलहाल पुलिस नारायण सिंह चौड़ा की मोबाइल लोकेशन को लेकर उससे पूछताछ करने वाली है।

    पाक तस्करों से थे संबंध

    पुलिस अधिकारियों ने आशंका जताई है कि आतंकी हथियारों की खेप मंगवाने के लिए कई बार पाकिस्तान सीमा के पास जा चुका है। 31 मामलों में नामजद नारायण सिंह चौड़ा पर पुलिस को संदेह है कि उसके पाकिस्तानी तस्करों के साथ काफी निकटतम संबंध हैं।

    बुधवार को तीन दिन का रिमांड समाप्त होने के बाद पुलिस ने उसे कोर्ट में पेश किया और आठ दिन के पुलिस रिमांड की मांग की है। दोनों पक्षों की दलीलें सुनने के बाद कोर्ट ने तीन दिन का पुलिस रिमांड तीसरी बार बढ़ाया है।

    उधर, आरोपित पक्ष के वकीलों ने न्यायाधीश के समक्ष याचिका दायर कर श्री हरि मंदिर साहिब परिसर में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज मुहैया करवाने की बात कही है। कोर्ट ने याचिका पर गौर करते हुए आदेश दिया है कि दो दिसंबर से लेकर चार दिसंबर तक की याचिका आरोपित पक्ष को दी जाए।

    यह भी पढ़ें- 'सरकार के इशारे पर हुआ', सुखबीर बादल पर हमला करने वाले आतंकी चौड़ा पर दर्ज FIR से शिअद नाखुश; लगाया बड़ा आरोप

    पुलिस छावनी बनी कचहरी

    आतंकी चौड़ा की पेशी से तीन घंटे पहले सीपी गुरप्रीत सिंह भुल्लर के आदेश पर कचहरी परिसर को पुलिस छावनी में तबदील कर दिया गया था।

    एडीसीपी विशालजीत सिंह और एडीसीपी नवजोत सिंह लगभग सौ पुलिस कर्मियों के साथ चारों तरफ नजर रखे हुए थे। इसके साथ ही एसीपी मनिंदर सिंह, एसीपी जसपाल सिंह सहित चार थानों के प्रभारी और पुलिस कर्मी चप्पे चप्पे पर तैनात थे।

    यह है मामला

    आतंकी नारायण सिंह चौड़ा ने 4 दिसंबर की सुबह श्री हरि मंदिर साहिब के बाहर श्री अकालतख्त साहिब से मिली सजा भुगत रहे थे। इस बीच आतंकी नारायण सिंह वहां पहुंचा और अवैध पिस्तौल से उनपर गोली चला दी। मौके पर मौजूद अंगरक्षकों ने किसी तरह बचाव किया और आतंकी को काबू कर लिया।

    यह भी पढ़ें- सुखबीर बादल ने तख्त श्री दमदमा साहिब में पूरी की सेवा, कड़ी सुरक्षा के बीच दिया पहरा