Sudhir Suri: जानिए कौन है सूरी की हत्या करने वाला आरोपित संदीप, गाड़ी से हिंदू नेताओं व पादरियों की फोटो मिलीं

Sudhir Suri Murder अमृतसर में हिंदू नेता सुधीर सूरी की हत्या करने वाला आरोपित संदीप सिंह रेडीमेड कपड़ों का कारोबारी है। परिवार में उसके माता-पिता और दो बच्चे हैं। वह कुछ दिन पहले खालिस्तानी नेता अमृतपाल सिंह से मुलाकात करके लौटा था।