Sudhir Suri Murder: सूरी ने एक दिन पहले जताई थी हत्या की आशंका, साथी कौशल ने सुधीर के शब्दों को किया बयां..
Sudhir Suri Murder शिवसेना नेता सुधीर सूरी ने अपने साथियों के साथ रात को की गई वार्तालाप में कहा था कि मुझे यकीन है कि मेरी हत्या हो जाएगी। इसलिए जो ...और पढ़ें

संवाद सहयोगी, अमृतसर। मुझे यकीन है कि मेरी हत्या हो जाएगी। इसलिए मेरे साथी हमेशा हिंदू समाज के प्रति अपनी आवाज बुलंद करते रहें। यह अंतिम शब्द शिवसेना नेता सुधीर सूरी के अपने साथियों के साथ की गई वार्तालाप के दौरान कहे थे। इन बातों का प्रगटावा सुधीर सूरी के साथ वीरवार की रात को बैठक करने वाले कौशल शर्मा ने किया।
उन्होंने कहा कि सुधीर सूरी ने यह बातें रात को कही थी कि उनको अब ऐसा लगता है कि उसकी हत्या हो जाएगी। इसलिए जो मेरे कार्य हैं उन को उजागर करते रहना तथा हिंदू समाज के प्रति अपनी आवाज उठाते रहना। जहां भी कोई हिंदू समाज के प्रति गलत भावना गलत प्रचार हो। उसको रोकने के लिए अपनी आवाज उठाते रहना।
सुधीर सूरी हत्या से पहले भी लोगों के साथ फेसबुक के जरिए लाइव हुए थे तथा उन्होंने अपने अंतिम शब्दों में भी हिंदू समाज के प्रति अपनी चिंता व्यक्त की। हिंदू देवी देवताओं की हो रही बेअदबी पर सभी को एकजुट होकर कार्य करने की भी अपील की। फेसबुक के जरिए वह एक योद्धा की तरह बोलते हुए दिखाई दिए। उन्होंने अपने अंतिम शब्दों में कहा कि हिंदू धर्म की बेअदबी किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं होने दी जाएगी।
सुधीर सूरी ने शिवसेना टकसाली का गठन किया था तथा इसके अलावा काली सेना के पंजाब के संयोजक थे। काफी लंबे अरसे से वह हिंदू समाज के प्रति अपनी आवाज उठाते रहते थे। जहां भी कोई बेअदबी अथवा धर्म के खिलाफ कोई कार्य होता था। उसके खिलाफ अपनी आवाज बुलंद करने जाते थे। इसके अलावा उन्होंने खालिस्तान समर्थकों के खिलाफ ही खुलकर नारेबाजी की है तथा बयानबाजी की है।
इसके अलावा पाकिस्तान के मुस्लिम कट्टरवादियों के खिलाफ भी वह हमेशा अपनी आवाज बुलंद करते रहते थे। वे अपनी बयानबाजी से कारण पंजाब में काफी विख्यात हो चुके थे। वह हमेशा खालिस्तान के झंडे को जलाने की भी कार्रवाई करते थे। इसके अलावा कनाडा में बैठे खालिस्तान को भी ललकार थे खालिस्तान रेफरेंडम के बारे भी उन्होंने अपनी आवाज बुलंद की।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।