Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'बच्ची चोर महिला तुम्हारी बस में बैठी है', SSP का फोन आते ही ड्राइवर थाने ले आया गाड़ी; अमृतसर से अपहृत मासूम बरामद

    Updated: Fri, 27 Jun 2025 10:44 PM (IST)

    दिल्ली के सलीमपुर से एक साल की बच्ची मुस्कान का अपहरण हुआ था जिसे जैतों से बरामद कर लिया गया है। पुलिस ने अपहरणकर्ता कुलवंत कौर को गिरफ्तार किया है जो तरनतारन की रहने वाली है। बच्ची के परिवार ने 23 जून को श्री हरमंदिर साहिब के दर्शन किए थे और वे सराय में ठहरे थे।

    Hero Image
    अपहृत बच्ची बरामद, महिला का दावा- एक लाख में खरीदा। फोटो जागरण

    जागरण संवाददाता, अमृतसर। दिल्ली के सलीमपुर इलाके की सुषमा देवी की एक साल की अपहृत बच्ची मुस्कान को जैतों से बरामद कर लिया गया है। बच्ची का अपहरण करने वाली कुलवंत कौर को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।

    कुलवंत कौर मूल रूप से तरनतारन जिला के सरहाली थाने के अधीन पड़ते गांव मरहाना व हाल निवासी हरियाणा के भिवानी जिले की रहने वाली है।

    सीपी गुरप्रीत सिंह भुल्लर ने बताया कि कुलवंत कौर को शनिवार की सुबह तक अमृतसर लाया जा रहा है। बच्ची सुरक्षित है और उसका परिवार भी पुलिस के लगातार संपर्क में है। पुलिस के मुताबिक दिल्ली के सलीमपुर निवासी सुषमा देवी अपने पति राम बृज और बच्चों के साथ 23 जून को श्री हरि मंदिर साहिब के दर्शन करने पहुंची थी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    तब से वह श्री हरि मंदिर साहिब के पास बनी श्री गुरु राम दास जी सराय में ठहरी हुई थी। शुक्रवार की सुबह कुलवंत कौर उनकी एक साल की बच्ची का किसी तरह अपहरण कर अपने साथ ले गई। इसकी भनक लगते ही पुलिस ने कार्रवाई शुरू की और जैंतों से बच्ची को बरामद कर लिया।

    इस तरह हुई गिरफ्तारी

    जैसे ही बच्ची गायब हुई तो परिवार ने शोर मचाया। बात पुलिस तक पहुंच गई। मामला गंभीर होने के कारण पुलिस ने तुरंत घटना स्थल और उसके आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे खंगाले।एक फुटेज में महिला बच्ची को उठाकर ले जाते दिखी। इसके बाद पुलिस ने तेजी से कैमरा ट्रेल चलाई और बस अड्डा तक के कैमरे चेक कर लिए।

    पुलिस के मुताबिक महिला बस अड्डा पहुंची और वहां से जैतों जाने वाली बस में सवार हो गई। इसके बाद बस अड्डा प्रबंधन से बात करके संबंधित बस चालक को किसी तरफ फोन किया गया।

    उसे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज भेजी गई और महिला और बच्ची की शिनाख्त करवाई गई। ड्राइवर की तरफ से पहचान जाने के तुरंत बाद ड्राइवर को आदेश दिया गया कि जो पास थाना है बस वहीं ले जाए और महिला को पुलिस को पकड़वा दे।