श्रीलंकाई युवती और उसके दोस्त का अपहरण करने वाले 2 आरोपित गिरफ्तार, विदेश भेजने का झांसा देकर रचा था खेल
श्रीलंका की एक युवती और उसके दोस्त का अपहरण करने के मामले में पंजाब के दो ट्रैवल एजेंटों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है जबकि तीसरा आरोपी अभी भी फरार है। गिरफ्तार किए गए आरोपितों की पहचान कपूरथला के अंकित और जालंधर के इंदरजीत सिंह के रूप में हुई है। पुलिस ने अपहृत युवती कनिष्का और उसके दोस्त सुमरधन को भी होशियारपुर से बरामद कर लिया है।

जागरण संवाददाता, अमृतसर। श्रीलंका की युवती व उसके दोस्त का अपहरण करने के मामले में गिरफ्तार दोनों आरोपित पंजाब के रहने वाले हैं। दोनों ट्रैवल एजेंट हैं। इनकी पहचान कपूरथला के गांव लिट्टन निवासी 22 वर्षीय अंकित और जालंधर के गांव चंदपुर निवासी इंदरजीत सिंह के रूप में हुई है।
अमृतसर पुलिस ने अपहृत श्रीलंका की युवती कनिष्का और उसके दोस्त सुमरधन को भी होशियारपुर से बरामद कर लिया है। पुलिस तीसरे आरोपित की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापामारी कर रही है।
क्या है पूरा मामला?
पुलिस कमिश्नर गुरप्रीत सिंह भुल्लर ने बुधवार शाम पुलिस लाइन में प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि श्रीलंका निवासी नीलुजीतन ने अमृतसर पुलिस को दी शिकायत में बताया था कि वह अपने दोस्तों जहान, करबिका, ललित पियांथा, कनिष्का व सुमरधन के साथ दो दिसंबर 2024 को दिल्ली घूमने पहुंचा था।
यह भी पढ़ें- UP Crime: पहले अपहरण फिर चलती कार से फेंका, बदमाशों ने गोली भी चलाई; खौफनाक है पूरा मामला
दिल्ली में इनकी मुलाकात श्रीलंका के ही नागरिक असीथा के साथ हुई थी। असीथा ने इन्हें बताया कि वह उनका अलबानिया का वीजा लगवा सकता है। इसके बाद आरोपित ने इन्हें पंजाब के ट्रैवल एजेंटों अंकित व इंदरजीत से मिलवाया।
वीजा लगवाने का दिया था झांसा
इन्होंने पांच लोगों का वीजा लगवाने की बात कही थी। पहले दो युवती कनिष्का और सुमरधन का वीजा लगवाने के लिए तीन हजार यूएस डॉलर ले लिए। 27 दिसंबर को बताया कि वीजा लग गया है और दोनों अमृतसर पहुंचें। सभी उसी दिन अमृतसर पहुंच गए। 29 दिसंबर की रात तीनों आरोपित अमृतसर में इनसे मिले।
यहां से स्विफ्ट कार में युवती कनिष्का और सुमरधन को साथ ले गए। अगले दिन सुबह आरोपितों ने इनके साथी नीलुजीतन को वीडियो कॉल करके आठ हजार यूरो मांगे। इनकार किया, तो आरोपितों ने हिरासत में लिए दोनों दोस्तों की हत्या करने की धमकी दी।
पहले से भी दर्ज हैं कई मामले
पुलिस ने जांच की, तो सामने आया कि अंकित छह महीने पहले विदेश से डिपोर्ट हुआ था, जबकि इंदरजीत सिंह के खिलाफ तीन आपराधिक मामले दर्ज हैं।
इनमें घर में चोरी, नशा तस्करी और हथियार रखने का मामला शामिल है। हालांकि, पुलिस ने दोनों आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस का कहना है कि तीसरे आरोपित को भी जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
यह भी पढ़ें- Noida Crime: अपहरण कर किशोरी के साथ युवक ने किया दुष्कर्म, 12 घंटे घर लौटी पीड़िता ने बताई दर्दनाक कहानी
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।