Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    SGPC के प्रधान हरजिंदर सिंह धामी को श्री अकाल तख्त साहिब ने सुनाई धार्मिक सजा, लंगर और जोड़ा घर में करनी होगी सेवा

    Updated: Wed, 25 Dec 2024 01:49 PM (IST)

    श्री अकाल तख्त साहिब ने शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के प्रधान हरजिंदर सिंह धामी को धार्मिक सजा सुनाई है। धामी को बीबी जागीर कौर को अपशब्द कहने के मामले में एक घंटा जोड़ा घर और एक घंटा लंगर में बर्तन साफ करने की सेवा करनी होगी। साथ ही उन्हें पांच जपजी साहब के पाठ करने के बाद ₹500 की देग करवा कर अरदास करवानी होगी।

    Hero Image
    हरजिंदर सिंह धामी को मिली धार्मिक सजा (फाइल फोटो)

    जागरण संवाददाता, अमृतसर। शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के प्रधान एडवोकेट हरजिंदर धामी की ओर से पिछले दिनों बीबी जागीर कौर को बोल गए अपशब्दों के मामले में श्री अकाल तख्त की ओर से धार्मिक सजा सुनाई गई है। एडवोकेट हरजिंदर धामी श्री अकाल तख्त साहब पर पांच प्यारों के सम्मुख पेश हुए। एडवोकेट धामी को एक घंटा जोड़ा घर और एक घंटा लंगर में बर्तन साफ करने की सेवा के साथ-साथ पांच जपजी साहब के पाठ करने के बाद ₹500 की देग करवा कर अरदास करवाने के आदेश दिए गए हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    धामी को करना होगा ये काम

    शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी (एसजीपीसी) के अध्यक्ष एडवोकेट हरजिंदर सिंह धामी को बुधवार को श्री अकाल तख्त साहिब ने धार्मिक सजा सुनाई। पहली बार किसी एसजीपीसी प्रधान को धार्मिक सजा मिली। धामी ने श्री हरिमंदिर साहिब में एक घंटे जोड़ाघर में जोड़ों की सफाई तथा एक घंटा लंगर हाल में बर्तन धोने की सेवा की। इसके बाद पांच जपजी साहिब का पाठ किया और 500 रुपये की अरदास की।

    बीबी जगीर कौर को अपशब्द कहने के मामले में मिली सजा

    श्री अकाल तख्त साहिब के पांच प्यारों ने धामी को यह धार्मिक सजा पूर्व कैबिनेट मंत्री बीबी जगीर कौर को अपशब्द कहने के मामले में सुनाई। बता दें पिछले दिनों धामी का एक आडियो प्रसारित हुआ था, जिसमें वह बीबी जगीर कौर को अपशब्द कहते सुनाई पड़ रहे हैं। राज्य महिला आयोग ने भी धामी से स्पष्टीकरण मांगा था। धामी ने बीबी जगीर कौर से माफी भी मांग ली थी। राज्य महिला आयोग ने कहा था कि आगे की कार्रवाई के लिए आयोग विचार करेगा।

    यह भी पढ़ें- सुखबीर सिंह बादल की धार्मिक सजा हुई पूरी, अब अकाली दल का नए सिरे से होगा गठन; श्री अकाल तख्त ने दिए आदेश

    सुखबीर बादल को भी मिला था धार्मिक सजा

    पंजाब के पूर्व उपमुख्यमंत्री सुखबीर बादल सहित कई अकाली नेताओं को भी श्री अकाल तख्त साहिब ने धार्मिक सजा सुनाई थी। सुखबीर बादल को जुलाई महीने में श्री अकाल तख्त साहिब के जत्थेदार ज्ञानी रघबीर सिंह ने तनखैया करार देते हुए धार्मिक सजा सुनाई थी।

    सुखबीर बादल पर आरोप था कि उनकी सरकार के समय डेरा सच्चा सौदा मुखी राम रहीम को माफी दी गई, पूर्व डीजीपी सुमेध सैनी को नियुक्त किया गया, श्री गुरू ग्रंथ साहिब की बेअदबी के मामले में कार्रवाई नहीं की गई आदि आरोप लगा था।

    यह भी पढ़ें- गले में तख्ती... हाथ में बरछा, इन पांच गलतियों के लिए सुखबीर बादल को मिली है सजा; टॉयलेट भी साफ करने का आदेश