पटना साहिब और श्री अकाल तख्त साहिब का विवाद खत्म, दोनों तख्तों ने वापस लिए अपने फैसले
श्री अकाल तख्त साहिब और तख्त श्री हरिमंदिर जी पटना साहिब के बीच का विवाद समाप्त हो गया है। दोनों तख्तों के पांच सिंह साहिबान ने मिलकर सभी हुकमनामों को रद्द कर दिया है। पटना साहिब कमेटी ने श्री अकाल तख्त साहिब के जत्थेदार से क्षमा मांगी है। तख्त श्री हरिमंदिर जी पटना साहिब से ‘तनखैया’ घोषित किए गए लोगों को भी मुक्त कर दिया गया है।

जागरण संवाददाता, अमृतसर। तख्त श्री हरिमंदिर जी पटना साहिब और श्री अकाल तख्त साहिब के बीच लंबे समय से चल रहे विवाद को आज श्री अकाल तख्त साहिब में हुई पांच सिंह साहिबान की बैठक और पटना साहिब में हुई पांच सिंह साहिबान की बैठक के जरिए समाप्त कर दिया गया है।
दोनों तख्तों के पांच सिंह साहिबान ने एकमत होकर हाल ही में जारी किए गए सभी हुकमनामों को रद्द कर दिया है और दोनों तख्तों की गरिमा, मर्यादा और सर्वोच्चता को बहाल रखा गया है।
पटना साहिब कमेटी ने श्री अकाल तख्त साहिब के जत्थेदार को पत्र लिखकर क्षमा याचना भी की है। इस फैसले के तहत ज्ञानी रणजीत सिंह गोहर के खिलाफ पटना साहिब में दायर मुकदमा वापस लेने और पटना साहिब कमेटी को ज्ञानी गोहर के बनते अधिकार देने का भी आदेश जारी किया गया है।
दोनों तख्तों के पांच सिंह साहिबान ने एक-दूसरे के साथ सहमति जताई है और इस प्रकार यह विवाद आज सुलझ गया है। इसके साथ ही तख्त श्री हरिमंदिर जी पटना साहिब से ‘तनखैया’ घोषित किए गए ज्ञानी कुलदीप सिंह गड़गज, बाबा टेक सिंह धनोला और सुखबीर सिंह बादल को भी मुक्त कर दिया गया है। वहीं श्री अकाल तख्त साहिब की ओर से पटना साहिब कमेटी के जो सदस्य ‘तनखैया’ घोषित किए गए थे, उनकी भी क्षमा याचना भेजे जाने के बाद उन्हें दोषमुक्त कर दिया गया है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।