Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गोल्डन टेंपल को RDX से उड़ाने की धमकी, ईमेल मिलते ही मचा हड़कंप; बढ़ाई गई सुरक्षा

    Updated: Mon, 14 Jul 2025 06:05 PM (IST)

    अमृतसर में श्री हरि मंदिर साहिब को आरडीएक्स से उड़ाने की धमकी मिली है जो एक अज्ञात व्यक्ति ने ईमेल के माध्यम से भेजी। एसजीपीसी ने तत्काल मंदिर परिसर परिक्रमा लंगर भवन और सरायों की सुरक्षा बढ़ा दी है। टास्क फोर्स लगातार जांच कर रही है। शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी ने पुलिस को सूचित कर दिया है हालांकि पुलिस ने अभी तक कोई स्पष्ट बयान नहीं दिया है।

    Hero Image
    श्री हरि मंदिर साहिब को बम से उड़ाने की धमकी (फाइल फोटो)

    जागरण संवाददाता, अमृतसर। श्री हरि मंदिर साहिब को आरडीएक्स से उड़ाने की धमकी दी गई। यह धमकी किसी अज्ञात व्यक्ति की तरफ से ईमेल के जरिए दी गई है। इसकी जानकारी मिलती ही एसजीपीसी ने अपने स्तर पर श्री हरि मंदिर साहिब, उनकी परिक्रमा, लंगर भवन और सभी सराये की सुरक्षा पुख्ता कर दी है। टास्क फोर्स लगातार चेकिंग कर रही है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उधर शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के मुख्य सचिव कुलवंत सिंह मनण ने इसे लेकर पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि संबंधित थाना कोतवाली और सीपी को भी इसकी जानकारी दी जा चुकी है। वहीं दूसरी तरफ मामला गंभीर और बड़ा होने के कारण पुलिस इसे लेकर कुछ स्पष्ट नहीं कर रही।