Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पीड़ित किसानों को जेब से 24 लाख रुपये देंगे नवजोत सिंह सिद्धू

    By Kamlesh BhattEdited By:
    Updated: Mon, 24 Apr 2017 09:59 AM (IST)

    पंजाब के स्थानीय निकाय मंत्री नवजोत सिंह सिद्धू फसल जलने से पीड़ित किसानों को जेब से 24 लाख रुपये की सहायता राशि देंगे।

    पीड़ित किसानों को जेब से 24 लाख रुपये देंगे नवजोत सिंह सिद्धू

    जेएनएन, राजासांसी (अमृतसर)। स्थानीय निकाय मंत्री नवजोत सिंह सिद्धू ने राजासांसी के गांव ओठिया में शार्ट सर्किट से 300 एकड़ गेहूं की फसल जलने से पीड़ित किसानों को निराशा से बचाने के लिए अपनी जेब से मुआवजा देने का एलान किया। वह गत दिवस मौके का जायजा लेने पहुंचे थे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सिद्धू ने कहा कि नुकसान का जितना मुआवजा सरकार देगी, उतनी ही राशि वह अपनी जेब से देंगे। पीड़ित किसानों से बातचीत करते हुए सिद्धू ने कहा कि उनकी फसल का नुकसान शार्ट सर्किट कारण हुआ है और इसका मुआवजा पंजाब सरकार की ओर से आठ हजार रुपये प्रति एकड़ तय किया है। यह मुआवजा पावरकाम की ओर से दिया जाएगा। यह राशि लगभग 24 लाख रुपये होगी और इतनी ही राशि वह अपनी जेब में से देंगे।

    सिद्धू ने कहा कि जब तक टीवी में काम कर रहे हैं, तब तक अपनी जेब से भला करते रहेंगे। वह मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह से मंगलवार को मिलकर मुआवजा का मामला उठाएंगे।

    शार्ट सर्किट से नष्ट फसल का मुआवजा का कम

    स्थानीय निकाय मंत्री नवजोत सिंह सिद्धू ने कहा कि खेतों के ऊपर से गुजरने वाली नंगी तारों से हर साल होने वाले शार्ट सर्किट के कारण फसलों को काफी नुकसान होता है। हालांकि इस बाबत पालिसी बनी हुई है, पर सरकार की ओर से दी जाने वाली 8 हजार रुपये प्रति एकड़ मुआवजा राशि बहुत कम है, इसलिए वे इसे 15 हजार करने की मांग करेंगे।

    यह भी पढ़ें: पंजाब में मौसम के बिगड़े मिजाज से सकते में किसान